पतंजलि 3 किलोवाट सोलर सिस्टम की कीमत?

जैसा कि हम सभी जानते हैं, भारत में सोलर पैनल सिस्टम बनाने वाली अधिकतर कंपनियां मौजूद है लेकिन उन सभी कंपनियों में से कुछ कंपनियां ऐसी भी है जो कम दाम पर एक अच्छा सोलर पैनल बेचती है, जिस कारण भारत में इन सभी कंपनियों के सोलर पैनल काफी महंगे होते है। 

WhatsApp Group Join Now

खासतौर पर इसी बात को ही ध्यान में रखते हुए, पतंजलि कंपनी ने भी सोलर पैनल बनाना शुरू किया था, और आज के समय में पतंजलि कंपनी भी सोलर पैनल बनाने वाली सफल कंपनियों में से एक है। 

अगर आप पतंजलि कंपनी के सोलर पैनल खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो हमारे इस लेख को पूरा जरूर पढ़िए। इस लेख के जरिए हम आपको पतंजलि 3 किलो वाट सोलर सिस्टम की कीमत के बारे में संपूर्ण जानकारी बताएंगे।

किसे लगवाना चाहिए 3 किलोवाट का सोलर सिस्टम?

ऐसे व्यक्ति जिनके घर में रोजाना बिजली का लोड 12 यूनिट से 15 यूनिट के बीच रहता है उन्हें 3 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवाना चाहिए।

WhatsApp Group Join Now

पतंजलि के 3 किलोवाट के सोलर सिस्टम से 12 यूनिट से 15 यूनिट तक की बिजली आसानी से रोजाना मिल सकती है, पॉलीक्रिस्टलाइन एवं मोनो PERC प्रकार के सोलर पैनल का निर्माण पतंजलि कंपनी के द्वारा किया जाता है, जिसमें पतंजलि कंपनी के हर सोलर पैनल में 25 साल के निर्माण की वारंटी मिलती है। 

अगर आपके घर में बिजली का लोड 15 यूनिट तक का रहता है तो पतंजलि का 3 किलोवाट का सोलर सिस्टम आपके लिए बेहतरीन सोलर सिस्टम साबित हो सकता है, साथी ही किसी प्रकार का पर्यावरण प्रदूषण नहीं होता है।

पतंजलि 3 किलोवाट सोलर सिस्टम लगवाने का कुल खर्चा

पतंजलि सोलर कंपनी दो प्रकार के सोलर पैनल्स बनाती है, पॉलीक्रिस्टलाइन और मोनोक्रिस्टलाइन, और इन दोनों के अलग-अलग दाम होते हैं। पतंजलि के इन दोनों प्रकारों के पैनल्स की कीमत कुछ इस तरह होती है।

WhatsApp Group Join Now

पतंजलि पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल प्राइस लिस्ट

मॉडल (वाट)सेल्लिंग प्राइसप्राइस/वाट
50 वाट सोलर पैनलरु. 2,250रु. 45
100 वाट सोलर पैनलरु. 3,800रु. 38
125 वाट सोलर पैनलरु. 4,625रु. 37
150 वाट सोलर पैनलरु. 5,250रु. 35
200 वाट सोलर पैनलरु. 6,400रु. 32
250 वाट सोलर पैनलरु. 8,000रु. 32
300 वाट सोलर पैनलरु. 9,300रु. 31
335 वाट सोलर पैनलरु. 10,385रु. 31
Patanjali polycrystalline solar panels

पतंजलि 3 किलोवाट पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की कीमत

पतंजलि 3 किलोवाट कुल खर्चाकीमत
3 किलोवाट सोलर पैनलरु.90,000
Patanjali 3KW सोलर इंवर्टररु.37,699
3 x 150 Ah सोलर बैटरीरु.45,000
अन्य खर्चरु.12,000
कुल खर्चारु.1,85,000

पतंजलि मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल प्राइस लिस्ट

मॉडल (वाट)सेल्लिंग प्राइसप्राइस/वाट
350 वाट सोलर पैनलरु. 13,300रु. 38
355 वाट सोलर पैनलरु. 13,490रु. 38
360 वाट सोलर पैनलरु. 13,320रु. 37
365 वाट सोलर पैनलरु. 13,505रु. 37
370 वाट सोलर पैनलरु. 13,690रु. 37
375 वाट सोलर पैनलरु. 13,875रु. 37
380 वाट सोलर पैनलरु. 14,060रु. 37

पतंजलि 3 किलोवाट मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की कीमत

पतंजलि 2 किलोवाट कुल खर्चाकीमत
2 किलोवाट सोलर पैनल₹1,06,400
Patanjali PRE 2500 सोलर इंवर्टररु.37,699
3 x 150 Ah सोलर बैटरीरु.45,000
अन्य खर्चरु.12,000
कुल खर्चारु.2,00,000 रुपये

मोनो PERC सोलर सिस्टम अधिक उपयोगी सोलर सिस्टम होते हैं ये कम जगह में अधिक बिजली उत्पन्न कर सकते हैं, हालांकि अधिकतर लोग पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर सिस्टम का ही प्रयोग करते हैं क्योंकि इसमें सब्सिडी की सुविधा मिलती है और इसकी कीमत भी मोनो PERC सोलर सिस्टम की तुलना में कम है।

अतिरिक्त उपकरण का खर्च

इन सभी चीजों के अलावा इंस्टॉलेशन चार्ज, पैनल स्टैंड, एसीडीबी या डीसीडीबी यूनिट्स और आवश्यक वायरिंग करवाने में आपको लगभग ₹15000 तक का खर्चा आता है।

हमारे द्वारा बताए जाने वाले सोलर सिस्टम के इन सभी उपकरण से आप पतंजलि सोलर सिस्टम आसानी से स्थापित कर सकते हैं, यह सभी उपकरण सोलर सिस्टम को मजबूती प्रदान करने का काम करते हैं।

WhatsApp Group Join Now

निष्कर्ष 

अगर आप 3 किलोवाट का पतंजलि सोलर सिस्टम लगवाना चाहते हैं, तो आप हमारे द्वारा दी जाने वाली जानकारी को पढ़कर आसानी से लगवा सकते हैं, मार्केट में पतंजलि के 3 किलोवाट के सोलर सिस्टम के बारे में पता करने पर अच्छा रिव्यु पता चलता है।

उम्मीद है, हमारे द्वारा दी जाने वाली जानकारी को पढ़कर आपको सोलर सिस्टम लगवाने में मदद मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *