1 किलोवाट सोलर पैनल सोलर पैनलों का सबसे लोकप्रिय सेगमेंट है। जो सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। यह उन लोगों के लिए सबसे बेहतरीन विकल्प है जो लोग अपने घरपे सोलर पैनल लगवाकर बिजली का बिल बचाना चाहते है, जिनका बजट कम होता है, और उनके घरपे बोहत ज्यादा उपकरण नहीं होते। जिन इलाकों में बिजली की कटौती आम है ऐ सी जगहों पर 1 किलोवाट का सोलर पैनल लगवाना सबसे अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। 1 किलोवाट का सोलर पैनल उन छोटे परिवारों के लिए भी बढ़िया विकल्प है जिनकी बिजली की खपत कम होती है।, आइये इस लेख में आगे बढ़ते है और जानते है की 1 किलोवाट सोलर पैनल से कितनी बिजली बनती है, और 1 किलोवाट सोलर पैनल से क्या क्या चल सकता है?
1 किलोवाट सोलर पैनल से कितनी बिजली बनती है?
सोलर पैनल से कितनी बिजली प्राप्त की जा सकती है यह बोहत सारी चीजों पर निर्भर करता है, जैसे की सूर्य प्रकाश, सोलर पैनल का प्रकार, सोलर पैनल रखी जाने की दिशा, सोलर पैनल रखने की जगह और सोलर पैनल का मेंटनेंस। आइये इन सभी के बारे में विस्तार में जानते है।
सूर्य प्रकाश: हर मौसम के अनुसार सोलर पैनल पर धुप कम या ज्यादा होती है। गर्मी के मौसम में सोलर पैनल पर अधिक धुप होती है तो वही ठंडी और बारिश में थोड़ी काम धुप होती है इसीलिए कम ऊर्जा का उत्पन्न दीखता है।
सोलर पैनल का प्रकार: सोलर पैनल के कई सारे प्रकार है जिनमे कुछ सोलर पैनल के प्रकार को एक दूसरों की तुलना में सोलर ऊर्जा उत्पन्न करने में कम या ज्यादा समय लग जाता है।
सोलर पैनल की दिशा: सोलर पैनल किस दिशा में लगाना चाहिए इसके बारे में हमने पहिले से हमारे इस ब्लॉग में बताया है, क्युकी अगर आप सोलर पैनल को उसके मौसम के अनुसार उचित दिशा में रखते हो तो इसका अधिक से अधिक लाभ आपको मिल सकता है।
सोलर पैनल रखने की जगह: आप सोलर पैनल किस जगह पर रखते हो यह भी काफी मायने रखता है। क्युकी आपको सोलर पैनल को ऐसी जगह रखना चाहिए जहा उसपर छाव नहीं पढ़नी चाहिए, या फिर कोई पंछी उसके ऊपर कोई गन्दगी ना करे। सोलर पैनल को पर्याप्त धूप मिले ऐसी जगह पर उसे रखना चाहिए।
सोलर पैनल का मेंटेनन्स: सोलर पैनल लगाने के बाद उसे अच्छे से मेंटेन करना भी बोहत जरुरी है। क्यूंकि सोलर पैनल पर बोहत जल्दी धूल जमा हो जाती है, और उस धूल के वजह से सोलर पैनल पर अच्छे से धुप नहीं आती जिससे कम ऊर्जा पैदा होती है। इसीलिए आपको हर हप्ते सोलर पैनल पर जमा होने वाली धूल को साफ़ करना चाहिए। बारिश के दिनों मेंटेनन्स की कोई चिंता नहीं होती।
1 किलोवाट का सोलर पैनल गर्मियों के दिनों में प्रतिदिन 4 से 5 यूनिट बिजली पैदा करता है। जो एक साल में लगभग 1200 से 1600 यूनिट बिजली प्राप्त होती है।
1 किलोवाट सोलर पैनल से क्या क्या चल सकता है?
1 किलोवाट सोलर पैनल पर आप 1000 Watt (1KW) का लोड चला सकते हो। आपको इसके बेहतर प्रदर्शन के लिए 1000 Watt से कम लोड ही रखना है, जिससे आपके सोलर पैनल पर हदसे ज्यादा लोड नहीं बना रहेगा। और सोलर पैनल लंबे समय तक अच्छा प्रदर्शन देता रहेगा।
- सीलिंग फैन (Ceiling Fan)
- ट्यूबलाइट – बल्ब (Tube Light – Bulb)
- मोबाइल चार्जिंग (Mobile Charging)
- लैपटॉप चार्जिंग (Laptop Charging)
- सेट टॉप बॉक्स (Set Top Box)
- WIFI राऊटर (WIFI Router)
- टीवी (TV)
- कूलर (Cooler)
- वाशिंग मशीन (Washing Machine)
- रेफ्रिजरेटर (Refrigerator)
- टोस्टर (Toaster)
- जूस मिक्सर (Juicer Mixer)
- म्यूजिक बॉक्स (Music System)
- लेसर प्रिंटर (Laser Printer)
उपकरण और उनके लिए लगने वाली पावर
- 4 सीलिंग फैन (60 Watt x 4) = 240 Watt
- टीवी (100 Watt ) = 100 Watt
- 4 ट्यूबलाइट(20 Watt x 4) = 80 Watt
- कूलर (200 Watt ) = 200 Watt
- मोबाइल – लैपटॉप चार्जिंग (80 Watt) = 80 Watt
- रेफ्रीजीरेटर (200 Watt ) = 200 Watt
ऊपर बताये गए सबसे कॉमन उपकरण है जो हर किसी के घरमे होते है, इनके अलावा और भी कई सारे उपकरण हे जिन्हे ज्यादा पावर लगती है। ऐसे में अगर आपको वाशिंग मशीन जैसे उपकरण उसे करने है तो अन्य उपकारों का लोड थोड़ा काम करना पड़ेगा।
Frequently Asked Questions
-
1 किलोवाट में क्या क्या चल सकता है?
1 किलोवाट में सीलिंग फैन, टीवी, ट्यूबलाइट, कूलर, रेफ्रीजीरेटर जैसे उपकरण आसानी से चल सकते है।
-
1 किलोवाट सोलर सिस्टम की कीमत क्या होती है?
आपको 1 किलोवाट सोलर सिस्टम लगभग 75,000 से 1,00,000 में पड़ेगा।
-
1 किलोवाट सोलर पैनल कितनी बिजली पैदा करता है?
1 किलोवाट सोलर पैनल प्रतिदिन 4 से 5 यूनिट बिजली पैदा कर सकता है।
इस लेख में 1 किलोवाट सोलर पैनल से कितनी पावर बनती है और 1 किलोवाट सोलर पैनल पर चलने वाले उपकरणों के बारे में बताया गया है। उम्मीद है की आपको यह जानकारी अच्छी लगेगी।
दोस्तों में इस सोलर ब्लॉग का एडमिन हूँ, इस ब्लॉग पर में रोजाना सोलर पैनल, सोलर ऊर्जा, सोलर योजना और सोलर प्रोडक्ट्स से जुडी जानकारी शेयर करता हूँ।
Meri dukaan Mein solar
Meri Soler ki dukaan hai meri supply karna hai
बताइये आपकी किस तरह सहायता कर सकते है?
Parihara