Reservoir Link Energy Bhd जो की एक ऊर्जा से जुडी सेवाएं प्रधान करने वाली कंपनी है, इस कंपनी ने 1.5 गीगावाट जितने बड़े सोलर ऊर्जा के प्रोजेक्ट को पूरा करने की घोषणा कर दी है। Reservoir Link Energy ने इस प्रोजेक्ट की रणनीति 2021 में Founder Energy Sdn Bhd कंपनी को खरीदने के बाद बनायीं थी।
सोलर सेक्टर में उतरने के बाद Reservoir Link Energy Bhd ने अब तक 1,513 मेगावाट क्षमता के सौर ऊर्जा के प्रोजेक्ट पुरे कर लिए है। अगर हम बात करे 2021 से हर साल की तो इस कंपनी ने 2021 के वित्तय वर्ष तक मेगावाट क्षमता के प्रोजेक्ट पूरे किए। वही अगले 18 महीने में 924 मेगावाट क्षमता के प्रोजेक्ट पूरे किए, और 30 जून को ख़त्म हुए वित्तीय वर्ष में 278 मेगावाट क्षमता के प्रोजेक्ट पूरे किए।
कंपनी के सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट्स में लगातार तेज बढ़ोतरी हो रही है, और इसी कारण मलेशिए में अग्रणी इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन सेवा प्रदान करने वाली कंपनी बना दिया है। इसी तरह के शानदार रिजल्ट की वजह से कंपनी के पास और भी काफी सारे सोलर ऊर्जा के प्रोजेक्ट पाइपलाइन में है। और आने वाले समय में Reservoir Link Energy Bhd और भी कई ऊर्जा क्षेत्रों में एंट्री मारने की सोच रही है।
दोस्तों में इस सोलर ब्लॉग का एडमिन हूँ, इस ब्लॉग पर में रोजाना सोलर पैनल, सोलर ऊर्जा, सोलर योजना और सोलर प्रोडक्ट्स से जुडी जानकारी शेयर करता हूँ।