प्रधानमंत्री कृषक मित्र सूर्य योजना: अब लगेंगे सभी खेतो में सोलर पंप

प्रधानमंत्री कृषक मित्र सूर्य योजना: भारत सरकार द्वारा किसानों के हित में लगातार नई-नई योजनाए लायी जाती है, इन्ही में से एक योजना है “पीएम कृषक सूर्य मित्र योजना” यह योजना सोलर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए और सभी किसान भाइयों को सिंचाई करने में आने वाली बिजली की समस्या से छुटकारा पाने के लिए है। 24 जनवरी को मध्य प्रदेश सरकार के बिच हुए मंत्री परिषद् में मध्य प्रदेश की सरकार ने किसानों को सब्सिडी पर सोलर पंप देने का फैसला लिया है। आइये इस लेख में और आगे बढ़ते है, और जानते है इस योजना से जुडी पूरी जानकारी।

WhatsApp Group Join Now

किसानों को देनी होगी मात्र 10 प्रतिशत राशि

मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री डॉक्टर मोहन यादव के अध्यक्षता में मंत्री परिषद् बिठाया गया, जिसमे किसानों के हित में यह निर्णय लिया गया की, सभी किसान भाइयों को “पीएम कृषक सूर्य मित्र योजना’ के चलते खेतो में सिंचाई के लिए सोलर पंप लगाने पर सब्सिडी का लाभ दिया जाएगा, इस योजना के चलते किसान भाइयों को 5 से 10 प्रतिशत की राशि को मार्जिन मनी के रूप में देना होगा, और बची हुई राशि को ऋण के रूप में लेना पड़ेगा, पर सबसे बढ़ा लाभ यह है की, ऋण ली गयी राशि को मध्य प्रदेश की राज्य सरकार चुकायेगी।

योजना के चलते, मध्य प्रदेश सरकार सोलर कृषि पंप लगाने के बाद बचत की गई सब्सिडी का उपयोग करके शेष ऋण का भुगतान करेगी। यह सब्सिडी “अटल कृषि ज्योति योजना” और अन्य योजनाओं के तहत वितरण कंपनियों को दी जाती थी।

योजना के पहले चरण में उन किसानों को सोलर पंप दिए जाएंगे, जिनके पास अस्थायी बिजली कनेक्शन है या जिनके खेत में बिजली कनेक्शन नहीं है। आगे के चरणों में, जिन किसानों के पास स्थायी बिजली पंप हैं, उन्हें भी सोलर पंप देने का प्रस्ताव है। इस योजना को राज्य में मध्यप्रदेश ऊर्जा विकास निगम द्वारा केंद्र सरकार की “कुसुम योजना” के ‘घटक ब’ के तहत लागू किया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now

सोलर पंप लगाने से सरकार पर बिजली पंपों को बिजली देने के लिए अनुदान का बोझ कम होगा और बिजली वितरण कंपनियों की हानि भी घटेगी।

akash chavan profile

दोस्तों में इस सोलर ब्लॉग का एडमिन हूँ, इस ब्लॉग पर में रोजाना सोलर पैनल, सोलर ऊर्जा, सोलर योजना और सोलर प्रोडक्ट्स से जुडी जानकारी शेयर करता हूँ।

One comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *