सऊदी अरब में बड़े सोलर प्रोजेक्ट के लिए Jinko Solar और L&T के बिच हुई साझेदारी

Jinko Solar और L&T की और से एक बोहत ही बड़ी खबर सामने निकलकर आयी है। Jinko Solar ने Larsen and Turbo (L&T) के साथ एक साझेदारी का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है, सऊदी अरब में दुनिया का सबसे बड़ा NEOM ग्रीन हाइड्रोजन प्रोजेक्ट चल रहा है जो की Oxagon के तहत किया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट में Jinko Solar और L&T मिलकर 1 गीगा वाट के सोलर पैनल का सप्लाई करने वाले है।

यह प्रोजेक्ट 2026 तक पूरा होने का आश्वासन दिया गया है। जिसके पूरा हो जाने के बाद पर्यावरण के लिए यह प्रोजेक्ट काफी फायदेमंद साबित होने वाला है। क्युकी इससे लगभग प्रतिदिन 600 टन निर्माण होने वाले कार्बन पर पूरी तरह से रोक लगायी जा सकती है।

इस प्रोजेक्ट से पहले भी Larsen and Turbo (L&T) को EPC अवार्ड से प्रस्तुत किया गया था। इसीलिए यह Larsen and Turbo और Jinko Solar की साझेदारी फिर एक बार चमक सकती है।

akash chavan profile

दोस्तों में इस सोलर ब्लॉग का एडमिन हूँ, इस ब्लॉग पर में रोजाना सोलर पैनल, सोलर ऊर्जा, सोलर योजना और सोलर प्रोडक्ट्स से जुडी जानकारी शेयर करता हूँ।

WhatsApp Group Join Now

THE ONLY HINDI SOLAR EBOOK

Download Now

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *