Solar Atta Chakki Price: जानिए आटा चक्की के लिए सोलर सिस्टम लगवाने का कुल खर्चा

Solar Atta Chakki Price: हमारे देश में बड़े शहरों से लेकर छोटे-छोटे गांव में आपने आटा चक्की जरूर देखि होगी। जिस तरह बढ़ते बिजली के दाम से लोग परेशान है, उसी तरह की परेशानी आटा चक्की चलाने वाले लोगों को भी क़ाफी हद तक झेलनी पढ़ रही है। कुछ सालों पहले लोग आटा पिसवाने के लिए मात्र आटा चक्की के दूकान में जाया करते थे, पर बढ़ते टेक्नोलॉजी के आविष्कार से आज बाजार में बड़ी से लेकर छोटी-छोटी आटा चक्किया मौजूद है। और लोग अपने खुदके इस्तेमाल के लिए अपनी खुदकी आटा चक्की लगवा रहे है। काफी सारे लोग तो अपनी खुदकी आटा चक्की खरीदके आटा चक्की का बिज़नेस शुरू कर रहे है। पर इस आटा चक्की को लगाते वक्त बिजली बिल जैसी काफी बड़ी समस्या का सामना भी उन्हें करना पढ़ रहा है।

WhatsApp Group Join Now

आप अगर अपनी खुदके उपयोग के लिए या आटा चक्की के बिज़नेस के लिए आटा चक्की खरीदना चाहते हो, तो आप भी बेझिजक होकर आटा चक्की खरीद सकते हो। क्योंकि इस बढ़ते बिजली के दाम का भी बढ़िया उपाय मौजूद है, जिसका नाम है सोलर सिस्टम। जी हां आप भी अपने घर या आटा चक्की के दुकान में सोलर सिस्टम लगवाकर अपना बिजली बिल पूरी तरह से कम कर सकते हो। तो आइये इस लेख में और आगे बढ़ते है और जानते है आटा चक्की के लिए सोलर सिस्टम लगवाने का कुल खर्चा (solar atta chakki price in India) कितना आता है।

सोलर आटा चक्की क्या होती है?

सोलर आटा चक्की का नाम सुनकर लोग इस बात को लेकर उत्सुक रहते है की उन्हें कुछ अलग तरह की आटा चक्की देखने मिलेगी जिसमे सोलर सिस्टम लगवाया होगा। आपको बता दे की सोलर आटा चक्की और आपने अब तक जो भी आटा चक्की देखि है उसमे कोई फरक नहीं होता, मात्र आटा चक्की के लिए जो भी बिजली की जरुरत पढ़ती है उसे सोलर पैनल की जरिये प्राप्त की जाती है। यानी जैसे पहले आप आटा चक्की चलाने के लिए मोटर की सहायता से आपके घर सरकारी ग्रिड से आने वाली बिजली का उपयोग करते थे। उसी तरह सोलर सिस्टम लगवाने के बाद आप सोलर सिस्टम से तैयार होने वाले बिजली का उपयोग मोटर के जरिये करते हो।

सोलर आटा चक्की के फायदे

आटा चक्की चलाने के लिए सोलर सिस्टम का उपयोग करने के कई सारे फायदे है। इन सभी फायदों के बारे में हम एक-एक कर जानते है।

WhatsApp Group Join Now

बिजली बिल की बचत:

आटा चक्की चलाने के लिए सोलर सिस्टम लगवाने से आपको सबसे बड़ा फायदा यह होता है की, आपके बिजली बिल में आपको काफी बड़ी गिरावट देखने मिलेगी। या फिर आपका बिजली बिल पूरी तरह से शुन्य भी हो सकता है।

लंबी अवधि के लिए फायदेमंद:

WhatsApp Group Join Now

आटा चक्की चलाने के लिए आप अगर सोलर सिस्टम का उपयोग करते ही तो इसके फायदा आपको 1 या 2 सालों के लिए नहीं मिलता, बल्कि आने वाले 20 से 25 सालों के लिए आपको पूरी तरह से बिजली के बिल से राहत मिलेगी।

पर्यावरण के लिए फायदेमंद:

आटा चक्की चलाने के लिए सोलर सिस्टम लगवाने से आप पर्यावरण की भी काफी हद तक मदत कर सकते हो। सोलर सिस्टम लगवाने से आप कार्बन फुटप्रिंट से पर्यावरण प्रदूषित होने से रोक सकते हो।

WhatsApp Group Join Now

सब्सिडी का लाभ:

सरकार द्वारा आटा चक्की लगवाने पर कई तरह की सब्सिडी दी जा रही है जिसका अच्छा लाभ आप उठा सकते हो।

सोलर आटा चक्की लगवाने के लिए आवश्यक उपकरण

सोलर आटा चक्की का पूरा सिस्टम लगवाने के लिए आपको कई सारे उपकरणों की जरुरत होती है। जिनमे सोलर पेनल्स, इन्वर्टर, बैटरी, चार्ज कंट्रोलर, माउंटिंग स्ट्रक्चर, वायरिंग और अन्य कुछ इलेक्ट्रिकल उपकरण शामिल है।

  • सोलर पेनल्स: सोलर पेनल्स की मदत से सूर्य ऊर्जा प्राप्त की जाती है।
  • इन्वर्टर: इन्वर्टर की मदत से सोलर पैनल से आने वाले DC करंट को AC करंट में परिवर्तित किया जाता है।
  • बैटरी: इन्वर्टर से जो भी बिजली प्राप्त होती है उस बिजली को स्टोर करने के लिए बैटरी का उपयोग किया जाता है।
  • चार्ज कंट्रोलर: चार्ज कंट्रोलर से बैटरी को अच्छे से मेंटेन करने में मदत मिलती है।
  • माउंटिंग स्ट्रक्चर: मॉउंटिंग स्ट्रक्चर लगवाने से सोलर सिस्टम को लंबे समय के लिए सावधानी से उपयोग किया जा सकता है।
  • वायरिंग और अन्य कुछ इलेक्ट्रिकल उपकरण: सोलर सिस्टम का पूरा सिस्टम लगवाने के लिए कई तरह की वायरिंग का उपयोग किया जाता है।
  • VFD: जिसे variable frequency drive कहा जाता है, इसकी मदत से मोटर की हॉर्स पावर की क्षमता को कंट्रोल में रखा जाता है।

सोलर आटा चक्की की कीमत

आटा चक्की चलाने के लिए जो सोलर सिस्टम लगता है, उसके कीमत की बात करे तो इस सोलर सिस्टम की कीमत कई कारकों पर नीतभार करती है, जैसे की सोलर सिस्टम में जो पेनल्स लगे है उनके प्रकार, कौनसे कंपनी के सोलर पेनल्स, इन्वर्टर और बैटरी लगवाई जा रहे है। आपके आटा चक्की को चलाने के लिए कितने HP का मोटर लगाया गया है उसके अनुसार ही सोलर सिस्टम की कीमत पता चल सकती है। आइये हम उदहारण के लिए विभिन्न हॉर्स पावर (HP) वाले मोटर के बारे में जानते है।

5 HP सोलर आटा चक्की की कीमत

5 HP मोटर वाले आटा चक्की को चलने के लिए 400 वाट के 13 सोलर पैनल की जरुरत पड़ेगी। यानी 5 HP का मोटर चलाने के लिए लगभग 5 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवाने की जरुरत पड़ती है। जिसकी कीमत लगभग 3 लाख रुपये होती है।

WhatsApp Group Join Now

10 HP सोलर आटा चक्की की कीमत

10 HP मोटर वाले आटा चक्की को चलने के लिए 400 वाट के 35 से 40 सोलर पैनल की जरुरत पड़ेगी। यानी 10 HP का मोटर चलाने के लिए लगभग 12 से 15 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवाने की जरुरत पड़ती है। जिसकी कीमत लगभग 7 लाख रुपये होती है।

15 HP सोलर आटा चक्की की कीमत

15 HP मोटर वाले आटा चक्की को चलने के लिए 400 वाट के 55 से 60 सोलर पैनल की जरुरत पड़ेगी। यानी 15 HP का मोटर चलाने के लिए लगभग 20 से 25 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवाने की जरुरत पड़ती है। जिसकी कीमत लगभग 12 लाख रुपये होती है।

इसे भी जरूर पढ़िए: आटा चक्की के लिए कितने किलोवाट सोलर पैनल की जरूरत पड़ेगी

Frequently Asked Questions

सोलर आटा चक्की की कीमत क्या होती है?

सोलर आटा चक्की की कीमत कई कारकों पर निर्भर करते है पर अगर हम औसतन कीमत की बात करे तो इसके कीमत लगभग 7 से 8 लाख रुपये हो सकती है।

5 HP सोलर आटा चक्की की कीमत क्या होती है?

5 HP सोलर आटा चक्की की कीमत लगभग 3 लाख रुपये होती है।

10 HP सोलर आटा चक्की की कीमत क्या होती है?

5 HP सोलर आटा चक्की की कीमत लगभग 7 लाख रुपये होती है।

15 HP सोलर आटा चक्की की कीमत क्या होती है?

5 HP सोलर आटा चक्की की कीमत लगभग 12 लाख रुपये होती है।

साथियों उम्मीद है की आपको आटा चक्की के लिए सोलर सिस्टम लगवाने का कुल खर्चा (solar atta chakki price in India) कितना आता है, इसके बारे में यह जानकारी अच्छी लगी होगी। अगर आपको यह जानकारी पसंद आयी है तो कमेंट करके जरूर बताना।

akash chavan profile

दोस्तों में इस सोलर ब्लॉग का एडमिन हूँ, इस ब्लॉग पर में रोजाना सोलर पैनल, सोलर ऊर्जा, सोलर योजना और सोलर प्रोडक्ट्स से जुडी जानकारी शेयर करता हूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *