Su-Kam Solar Panel Price List | सु-काम सोलर पैनल की कीमत

Su-Kam Solar Panel Price List: आजके इस टेक्नॉलजी के युग में लगभग हर कोई काफी हद तक बिजली का इस्तेमाल कर रहा है, और हर कोई बढ़ते बिजली के दाम से काफी परेशान है। और इसी परेशानी का सबसे बढ़ा समाधान है सोलर पैनल। जी हां आप भी सोलर पैनल सिस्टम का उपयोग करके बिजली की बढ़ती महंगाई से छुटकारा पा सकते हो। पर बाजार में सोलर पैनल्स बनाने वाली सैकड़ों कंपनिया मौजूद है, और इन्ही कंपनियों में, सु-काम सोलर (Su-Kam Solar) यह एक ऐसी कंपनी है, जिसने पिछले कुछ सालों में इस सोलर पैनल की इंडस्ट्री में काफी लोकप्रियता हासिल की है। आइये इस लेख में और आगे बढ़ते है, और जानते है सु-काम सोलर पैनल्स की कीमत (Su-Kam Solar Panel Price) से जुडी पूरी जानकारी।

WhatsApp Group Join Now

क्यों चुने सु-काम सोलर पैनल्स?

सु-काम कंपनी किफायती दाम में बेस्ट क्वालिटी के सोलर पैनल्स बनाने के लिए जानी जाती है। आपको इन पैनल्स में टॉप क्वालिटी के सोलर सेल्स देखने मिलेंगे। आपको इन पैनल्स पर शॉक रेजिस्टेंस वाली बड़ी ग्लास भी देखने मिलेगी, जिसके कारण जो भी ऊर्जा बर्बाद होने वाली होती है, उस ऊर्जा को बचाया जा सकता है। यह पैनल्स लम्बे समय तक हाई एफिशन्सी वाला परफॉरमेंस देते है। और इन सोलर पैनल्स का मेंटेनस करना भी काफी आसान होता है।

Sukam Solar Panel Price List

सु-काम कंपनी द्वारा 40 वाट से लेकर 335 वाट तक रेंज के सोलर पैनल्स बनाये जाते है। और इन सभी सोलर पैनल्स की कीमत कुछ इस तरह होती है।

Solar Panel Model (Watt)Selling PricePrice/Watt
40W Solar Panel₹1,800₹45
60W Solar Panel₹2,700₹45
75W Solar Panel₹3,000₹40
100W Solar Panel₹3,800₹38
160W Solar Panel₹5,600₹35
200W Solar Panel (12V)₹7,000₹35
200W Solar Panel (24V)₹6,200₹31
270W Solar Panel₹8,370₹31
325W Solar Panel₹10,075₹31
335W Solar Panel₹10,385₹31

ऊपर टेबल में बताये गए सोलर पैनल्स की कीमतों में आपको बदलाव भी देखने मिल सकता है, यह इस बात पर निर्भर करता है की आपका लोकेशन क्या है, डीलर सोलर पैनल्स कितने दाम में बेच रहा है, और हर साल सोलर पैनल्स की कीमतों में बदलाव आते रहते है।

WhatsApp Group Join Now

इसे भी जरूर पढ़िए: विक्रम सोलर पैनल की कीमत

akash chavan profile

दोस्तों में इस सोलर ब्लॉग का एडमिन हूँ, इस ब्लॉग पर में रोजाना सोलर पैनल, सोलर ऊर्जा, सोलर योजना और सोलर प्रोडक्ट्स से जुडी जानकारी शेयर करता हूँ।

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *