Tata Solar Panel Price: जानिए टाटा सोलर पैनल लगवाने में कितना खर्च आता है?

TATA POWER SOLAR संपूर्ण भारत में सोलर पैनल बनाने वाला सबसे ज्यादा लोकप्रिय और पुराना ब्रांड है। लोकप्रिय और पुराना होने के साथ-साथ टाटा पावर सोलर इस देश का सबसे विश्वसनीय सोलर ब्रांड भी है, इसलिए इसका सोलर पैनल नंबर वन माना जाता हैं।

WhatsApp Group Join Now

टाटा पावर सोलर की शुरुआत 1989 में हुई थी जिसे टाटा बीपी सोलर के नाम से जाना जाता था। यह एक संयुक्त कंपनी थी जिसमें टाटा पावर और बीपी सोलर दोनों की हिस्सेदारी थी लेकिन 21 दिसंबर साल 2011 में बी पी सोलर कंपनी बंद हो गई जिसके बाद इस पर पूरा स्वामित्व टाटा ग्रुप का हो गया और 30 अगस्त 2012 को इसका नाम बदलकर टाटा पावर सोलर रख दिया गया।

टाटा पावर का पूर्ण स्वामित्व होने के बाद कंपनी ने भारतीय सौर ऊर्जा उत्पादन के क्षेत्र में बहुत बड़ी क्रांति लाई तथा मौजूदा समय में भारत का सबसे भरोसेमंद ब्रांड बन गई है। 

मौजूदा समय में टाटा पावर सोलर कंपनी 594.25 मेगावाट इंस्टॉलेशन के साथ भारत में सबसे बड़ा रूफटॉप इंस्टॉल करने वाली कंपनी बन गई है।

WhatsApp Group Join Now

टाटा पावर सोलर कंपनी आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करके उच्च गुणवत्ता वाले सोलर पैनल्स का उत्पादन करती है साथ ही साथ यह हाई एफिशिएंसी के साथ-साथ काफी किफायती दामों पर सोलर पैनल्स उपलब्ध कराती है। 

केवल भारत ही नहीं बल्कि अब विदेशों में भी टाटा पॉवर सोलार ब्रांड काफी विश्वास नहीं है बन गया है। क्योंकि यह कंपनी सही दाम में ज्यादा टिकाऊ और उत्पादक क्षमता वाला सोलर पैनल उत्पादित करती है।

तो आईए जानते हैं, भारत में Tata Solar Panel Price क्या है? और टाटा सोलर पैनल्स अन्य सोलर पैनल्स की तुलना बेहतर क्यों है? 

WhatsApp Group Join Now

टाटा सोलर पैनल लगवाने में कितना खर्च आता है? 

टाटा पावर सोलर कंपनी नई आधुनिक तकनीक पर काफी भरोसा करती है इसलिए यह कम लागत में ज्यादा ऊर्जा उत्पादन क्षमता वाले सोलर पैनल्स बनाकर उन्हें किफयती दामों में उपलब्ध कराती है। 

टाटा सोलर पैनल्स इसलिए भी किफायती होते हैं क्योंकि इनकी मैन्युफैक्चरिंग भारत में ही की जाती है जिसकी वजह से इन पर ट्रांसपोर्टेशन का एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लगता।

अगर टाटा सोलर पैनल्स की औसतन कीमत की बात की जाए तो यह केवल 28 रुपए प्रति वॉट तक है। हालांकि उच्च क्षमता वाले पैनल्स के साथ-साथ इनकी दामों में भी बढ़ोतरी होती है। 330 वाट के लिए सोलर पैनल की कीमत मात्र 28 रुपए प्रति वाट होती है जबकि 50 वॉट तक के लिए इसकी कीमत ₹44 प्रति वॉट तक हो सकती है।

WhatsApp Group Join Now

टाटा सोलर पैनल प्राइस (Tata Solar Panel Price)

भारत में ज्यादा क्षमता वाले टाटा सोलर पैनल्स की प्राइस अन्य सोलर पैनल्स के मुकाबले काफी कम है क्योंकि इनकी मैन्युफैक्चरिंग भारत में ही की जाती है तथा यह किफायती दर पर बेहतरीन उत्पादक क्षमता के साथ मिलते हैं।

आप जितनी ज्यादा क्षमता का सोलर पैनल खरीदेंगे उतनी ही किफायती दर पर आपको टाटा का सोलर पैनल मिलेगा।

टाटा सोलर पैनल मॉडलसोलर पैनल की कीमतकीमत प्रति वॉट
50 W सोलर पैनल ₹2,200₹44/वॉट 
100 W सोलर पैनल₹4,400₹44/वॉट
150 W सोलर पैनल₹6,600₹44/वॉट
160 W सोलर पैनल₹6,720₹42/वॉट
200 W सोलर पैनल₹7,800₹39/वॉट 
250 W सोलर पैनल₹7,250₹29/वॉट 
265 W सोलर पैनल₹7,685₹29/वॉट 
288 W सोलर पैनल₹8,352₹29/वॉट
300 W सोलर पैनल₹8,700₹29/वॉट
315 W सोलर पैनल₹9,135₹29/वॉट
330 W सोलर पैनल₹9,240₹28/वॉट

टाटा सोलर सिस्टम की कीमत (Tata Solar System Price)

2 किलोवाट तक सोलर सिस्टम के लिए टाटा सोलर पैनल्स की प्राइस ₹70 प्रति वाट पड़ती है। एक किलोवाट सोलर सिस्टम बनाने के लिए तीन 330W टाटा सोलर पैनल्स का इस्तेमाल किया जाता है। 

इस तरह 1 किलोवाट और 2 किलोवाट के लिए टाटा सोलर सिस्टम की प्राइस 70000 और 1,40,000 रुपए पड़ती है। 2 किलोवाट से ऊपर सोलर सिस्टम लगवाने पर प्रतिवाट कीमत में विशेष छूट भी मिलती है।

इस तरह 3 किलोवाट सोलर सिस्टम के लिए 70₹ प्रति वाट की लागत घटकर केवल ₹65/वाट हो जाती है जबकि 5kw सोलर सिस्टम के लिए इसकी कीमत ₹60/वॉट हो जाती है।

WhatsApp Group Join Now

50 किलो वाट सोलर सिस्टम लगवाने के लिए आपको टाटा सोलर सिस्टम की कीमत महज 48 रुपए प्रति वाट की दर पर पड़ती है। यही वजह है कि टाटा के सोलर सिस्टम अन्य कंपनियों के सिस्टम के मुकाबले काफी किफायती होते हैं।

टाटा सोलर पैनल की विशेषताएं

टाटा सोलर पैनल्स की सबसे बड़ी विशेषता यही है कि यह भारत में मैन्युफैक्चर किए जाते हैं जिसकी वजह से उनकी लागत कम आती है। 

टाटा सोलर पैनल्स की डिजाइनिंग ऐसी तैयार की जाती है ताकि वह हाई एफिशिएंसी दिखा सकें। यह सोलर पैनल्स खराब मौसम में भी बढ़िया काम करते हैं। टाटा सोलर सेल्स पैनल को बनाने के लिए A ग्रेड के सोलर सेल्स इस्तेमाल किए जाते हैं ताकि उनकी गुणवत्ता और दक्षता बढ़ जाए।

टाटा सोलर पैनल्स में 5 वॉट तक की पॉवर सहन करने की क्षमता होती है। सभी टाटा सोलर पैनल्स 10 साल की वारंटी के साथ आते हैं जबकि 25 साल तक 80% ऊर्जा उत्पादन क्षमता का दावा भी करते हैं।

टाटा सोलर पैनल्स काफी इको फ्रेंडली होते हैं। इनकी वजह से कोई भी पर्यावरण प्रदूषण नहीं होता जिससे यह काफी हद तक कार्बन फुटप्रिंट को बचाए रखने में सक्षम है।

Frequently Asked Questions

भारत में सबसे बढ़िया सोलर पैनल ब्रांड कौन सा है?

टाटा पावर सोलर भारत में सोलर पैनल का सबसे बढ़िया ब्रांड माना जाता है, जो उच्च गुणवत्ता वाले सोलर पैनल्स किफायती दामों में देता है।

टाटा सोलर पैनेल किस तरह के सोलर पैनल्स होते हैं? 

ज्यादातर टाटा सोलर पैनल्स पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल्स ही होते हैं लेकिन आधुनिक तकनीकी और उच्च गुणवत्ता वाले सोलर सेल्स का इस्तेमाल करके उनकी दक्षता काफी बढ़ा दी जाती है। 

टाटा सोलर पैनल्स का औसत जीवन काल कितना होता है?

टाटा सोलर पैनल्स का जीवनकाल 25 से 30 साल तक होता है। यह सोलर कंपनी 25 साल तक 80% उत्पादन क्षमता की वारंटी देती है।

akash chavan profile

दोस्तों में इस सोलर ब्लॉग का एडमिन हूँ, इस ब्लॉग पर में रोजाना सोलर पैनल, सोलर ऊर्जा, सोलर योजना और सोलर प्रोडक्ट्स से जुडी जानकारी शेयर करता हूँ।

One comment

  1. मुझे एक सोर ऊर्जा सिस्टम चाहिए।। कितने रुपए का पड़ेगा पूरा विवरण चाहिए।।9500008581

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *