2 HP Solar Atta Chakki Price: छोटे-छोटे गांव से लेकर बड़े शहरों के लोग बिजली की समस्या से काफी झूझ रहे है। पिछले कुछ सालों से बिजली के महंगाई की समस्या बनी हुई है, वही ग्रामीण इलाकों में बिजली कटौती की समस्या आज भी चल रही है। और इसी बिजली की समस्या का समाधान है सोलर ऊर्जा। भारत में काफी तेजी से सोलर पैनल का उपयोग बढ़ने लगा है, और सरकार की तरफ से भी सोलर ऊर्जा का तेजी से प्रचार किया जा रहा है।
आपने ग्रामीण इलाकों में देखा होगा की लोग अपने घर की जरूरतों के लिए सोलर सिस्टम लगवा रहे है, वही कुछ लोग सोलर ऊर्जा की मदत से आटा चक्की जैसे उद्योग शुरू कर रहे है, और कुछ लोग तो अपनी घर का आटा पीसने के लिए खुदके ही घरपे आटा चक्की की मशीन लगवा रहे है। ऐसे में अगर आप भी एक आटा चक्की का उद्योग शुरू करने की सोच रहे हो, या फिर खुदके घर के लिए आटा चक्की लगवाने की सोच रहे हो तो इस लेख में हमने 2 एचपी सोलर आटा चक्की की कीमत क्या होती है (2 HP Solar Atta Chakki Price) इसके बारे में डिटेल जानकरी बताई है, जिसे जानने के बाद आप भी अपनी खुदकी आटा चक्की लगाने का निर्णय ले पावोगे।
2 एचपी सोलर आटा चक्की क्या होती है?
आपको तो पता ही होगा आटा चक्की का उपयोग आटा पीसने के लिए किया जाता है। 2 एचपी की आटा चक्की उन लोगों को काम आती है जो अपने खुदके घरपे आटा पिसवाने के लिए खुदकी आटा चक्की मशीन लगवाना चाहते है, या उन गृहणी महिलाओं के लिए भी काम आती है जो आटा चक्की की मशीन का उपयोग करके अपना खुदका छोटासा उद्योग शुरू करना चाहती है। 2 hp (Horse Power) यानी आप इस मशीन का उपयोग मात्र छोटे-छोटे उद्योगों के लिए और घर के उपयोग के लिए किया जा सकता है। इस आटा चक्की में आप गेहूं, चावल, मक्का, बाजरा, और ज्वार जैसे अनाज पीस सकते हो। इस आटा चक्की को सोलर ऊर्जा की मदत से ऊर्जा मिलती है, जिसमे बिजली बिल जैसी समस्या नहीं होती। 2 एचपी आता चक्की चलवाने के लिए आपको 2 किलोवाट सोलर सिस्टम की जरुरत पढ़ती है।
सोलर आटा चक्की के फायदे
बिजली बिल की बचत: सोलर आटा चक्की का उपयोग करने से इसका सकारात्मक परिणाम आपको अपने बिजली बिल पर दिख सकता है। सोलर आटा चक्की लगवाने से काफी हद तक बिजली बिल में गिरावट आती है।
पर्यावरण के लिए फायदेमंद: सोलर आटा चक्की लगवाने से आप ना सिर्फ बिजली बिल में गिरावट देख सकते हो, बल्कि सोलर ऊर्जा का उपयोग करके पर्यावरण की भी काफी मदत की जा सकती है।
ग्रामीण क्षेत्रों में लाभदायक: आप अगर किसी ग्रामीण क्षेत्र से हो तो आपको पता ही होगा की बिजली की कितनी समस्या झेलनी पड़ती है। और अगर बिजली ही नहीं तो आटा पिसवाने में काफी दिक्कत भी आती है। इसीलिए सोलर आटा चक्की लगवाने से इस समस्या का भी हल आपको मिल सकता है।
बिजली की स्वतंत्रता: आप अगर सोलर आटा चक्की चलाने के लिए ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम का उपयोग करते हो तो इससे आपको पूरी तरह से स्वतंत्रता मिलती है, यानी आपको अपने इलाके के बिजली विभाग पर किसी भी तरह निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।
सोलर आटा चक्की योजना: सरकार की तरफ से सोलर आटा चक्की योजना के तहत आर्थिक दृष्टिकोण से कमजोर महिलाओं को मुफ्त में सोलर आता चक्की ला लाभ होगा।
2 एचपी सोलर आटा चक्की की कीमत
2 एचपी सोलर आटा चक्की की कीमत क्या होगी, यह कई सारे कारकों पर निर्भर करता है। जैसे की आपने आटा चक्की किस कंपनी की ली है, सोलर पैनल किस कंपनी के ख़रीदे है, कौनसे प्रकार का सोलर सिस्टम लगवाया है, सोलर पैनल की गुणवत्ता, फीचर्स और इन्वर्टर बैटरी की कीमत। इस सभी कारकों पर निर्भर करता है की आपको 2 एचपी सोलर आटा चक्की लगवाने में कितना खर्चा आएगा। फिर भी अगर हम 2 एचपी सोलर आटा चक्की की औसतन कीमत की बात करे तो इसकी कीमत कुछ इस तरह होगी की, 2 एचपी आटा चक्की की 15,000 से 20,000, 2 किलोवाट सोलर सिस्टम की कीमत 1,20,000 से 1,50,000. और आपको लगभग 30% की सब्सिडी भी मिलेगी। बिना सब्सिडी के इस 2 किलोवाट सोलर आटा चक्की की कीमत 1,50,000 से 1,70,000 तक जायेगी, वही सब्सिडी के साथ इसकी कीमत मात्र 70,000 से 80,000 तक जायेगी। और यह आपके लिए काफी फायदे की डील साबित हो सकती है।
इसे भी जरूर पढ़िए: आटा चक्की के लिए सोलर सिस्टम लगवाने का कुल खर्चा
Frequently Asked Questions
आप 2 एचपी सोलर आटा चक्की लगवा कर अच्छा खासा बिजली बिल बचा सकते हो, और आपको बिजली कटौती जैसी परेशानी फिर कभी नहीं होगी।
2 एचपी सोलर आटा चक्की लगवाने में लगभग 1,50,000 से 1,70,000 तक का खर्चा आता है।
2 एचपी सोलर आटा चक्की पर लगभग 30% से 40% की सब्सिडी मिलती है।
निष्कर्ष
आप अगर 2 एचपी की सोलर आटा चक्की लगवाते हो तो इसके कई सारे फायदे आपको मिल सकते है, जिससे आप एक अच्छी-खासी धन राशि बचा सकते हो, और पर्यावरण की भी मदत कर सकते हो। और साथियों उम्मीद करते है की 2 एचपी सोलर आटा चक्की की कीमत क्या होती है (2 HP Solar Atta Chakki Price) इसके बारे में यह जानकारी आपको पसंद आयी होगी, अगर आपको यह जानकारी पसंद आयी है तो हमें कमेंट करके जरूर बताना।
दोस्तों में इस सोलर ब्लॉग का एडमिन हूँ, इस ब्लॉग पर में रोजाना सोलर पैनल, सोलर ऊर्जा, सोलर योजना और सोलर प्रोडक्ट्स से जुडी जानकारी शेयर करता हूँ।