3 Kw Solar System With Battery Price​ In 2025

अगर आप अपनी जेब पर पढ़ने वाले बिजली बिल में ठीक-ठाक कटौती करना चाहते हैं तो इसका सबसे बेहतर तरीका घर में सोलर पैनल का इंस्टालेशन है। जिस दर से गर्मी बढ़ रही है उस हिसाब से यदि आप अपने घर या दुकान के लिए सोलर पैनल लगवाते हैं तो यह न केवल आपकी बिजली की लागत को काम करेगा बल्कि स्वच्छ पर्यावरण के विकास में भी योगदान देगा।

इस आर्टिकल में हम आपको एक आदर्श 3 किलोवाट सोलर पैनल के बारे में बताएंगे। हम इस 3 किलोवाट सोलर पैनल के कामकाज के साथ-साथ इसके लाभों तथा कीमतों पर भी चर्चा करेंगे, और साथ में आपको उन सरकारी योजनाओं के बारे में बताएंगे जो आपको सोलर पैनल खरीदने में बड़ी मात्रा में सब्सिडी प्रदान करेगी। 3 किलोवाट सोलर पैनल की कीमत को जानने (3 Kw Solar System With Battery Price) और इसके लाभों को समझने के लिए आर्टिकल में अंत तक बने रहें।

 3 Kw Solar System With Battery Price

यदि आप 3 किलो वाट का सोलर सिस्टम लगवाना चाहते हैं तो इसमें दो तरह के विकल्प उपलब्ध होते हैं। एक On-grid solar System और दूसरा Off-Grid Solar System.  Off-Grid Solar System में आपको सोलर पैनल के साथ अन्य कंपोनेंट तथा बैटरी भी मिलती है। इस तरह के सोलर सिस्टम की कीमत सोलर पैनल और बैटरी के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है, जो सामान्यत 2 लाख रूपए से लेकर 2.50 लाख रूपए के बीच में हो सकती है। लेकिन पूरी तरह लगवाने में अन्य खर्चे भी शामिल हो जाते हैं जिनका विवरण नीचे दिया है। यदि आप इसे सरकारी सब्सिडी योजनाओं के माध्यम से लेते हैं जैसे पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना या सोलर रूफटॉप योजना, तो आपको इसमें लगभग 78000 रूपए की सब्सिडी मिल जाती है।

3kW Off Grid Model

ComponentsPrice
सोलर पैनल (550W x 6 Panels)लगभग 1,50,000 रूपए
बैटरी (150Ah Solar Battery x 4)           लगभग 60,000 रूपए
सोलर Installation Kits (Panel Stand, DC Wire)लगभग 30,000 रूपए
इन्वर्टरलगभग 40,000 रूपए

इस हिसाब से देखा जाए तो 3 किलोवाट का ग्रेड सोलर सिस्टम जिसमें बैटरी सहित अन्य सभी उपकरण शामिल हैं, की कीमत लगभग 2,80,000 रूपए हो जाती है ।

WhatsApp Group Join Now

3 किलोवाट सोलर सिस्टम के लाभ

  • यह सोलर सिस्टम लगभग 3000 वॉट प्रति घंटा बिजली पैदा करने में सक्षम है।
  • यह प्रत्येक दिन 12 से लेकर 15 यूनिट तक की बिजली पैदा करता है। इस हिसाब से आप हर रोज लगभग 80 से 90 रुपए तक की बचत कर सकते हैं।
  • 3 किलोवाट सोलर सिस्टम अपने 3 साल के अंदर पूरे इंस्टॉलेशन का खर्च निकालने में सक्षम है।
  • इस तरह की सोलर प्रणाली की लगभग 25 वर्ष तक की गारंटी होती है।
  • सरकार पीएम सूर्य घर योजना के तहत सोलर सिस्टम इंस्टॉलेशन पर बड़ी मात्रा में सब्सिडी भी दे रही है जिसके तहत आप 1 किलोवाट से लेकर 10 किलोवाट तक के सोलर पैनल खरीद सकते हैं।

Frequently Asked Questions

3 किलोवाट सोलर सिस्टम में कितनी बैटरी की आवश्यकता होती है?

वैसे तो बैटरी की संख्या बैटरी की क्षमता बैकअप टाइम वोल्टेज आदि पर निर्भर करती है। लेकिन 3 किलोवाट सोलर सिस्टम में सामान्यतः 4 से 8 बैटरी की आवश्यकता पड़ती है।

3 किलोवाट सोलर सिस्टम की कीमत कितनी है?

यदि आप ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम लगवाते हैं तो इसकी कीमत लगभग 2 लाख तक पड़ती है वही ऑफ ग्रेट सोलर सिस्टम 2 लाख 40 हज़ार से लेकर 2 लाख 80 हज़ार तक में लगवाया जा सकता है ।

WhatsApp Group Join Now
3 किलोवाट सोलर सिस्टम का जीवनकाल कितना होता है?

3 किलोवाट सोलर सिस्टम लगभग 20 से 25 साल तक आसानी से चल सकता है ।

3 किलोवाट सोलर सिस्टम कितनी बिजली उत्पन्न कर सकता है?

3 किलोवाट का सोलर सिस्टम प्रतिदिन लगभग 12 से 15 यूनिट की बिजली उत्पन्न कर सकता है। हालांकि यह संबंधित क्षेत्र के मौसम पर भी निर्भर करता है ।  

3 किलोवाट सोलर सिस्टम लगवाने के लिए कितनी जगह की आवश्यकता पड़ती है?

3 किलोवाट सोलर सिस्टम लगवाने के लिए लगभग 250 से 300 वर्ग फीट की आवश्यकता पड़ती है । 

WhatsApp Group Join Now
क्या 3 किलोवाट सोलर सिस्टम से AC चला सकते हैं?

यदि आपके घर में 1 टन की AC है तो 3 किलोवाट सोलर सिस्टम से कुछ घंटे के लिए इसे चलाया जा सकता है। इससे अधिक क्षमता की AC चलाना संभव नहीं है ।

3 किलोवाट सोलर सिस्टम से कितने उपकरण चला सकते हैं ?

3 किलोवाट सोलर सिस्टम से आप पंखा, वाशिंग मशीन, टेलीविजन, रेफ्रिजरेटर, डिशवॉशर आदि को चला सकते हैं।

akash chavan profile

दोस्तों में इस सोलर ब्लॉग का एडमिन हूँ, इस ब्लॉग पर में रोजाना सोलर पैनल, सोलर ऊर्जा, सोलर योजना और सोलर प्रोडक्ट्स से जुडी जानकारी शेयर करता हूँ।

THE ONLY HINDI SOLAR EBOOK

Download Now

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Notifications Powered By Aplu