10 किलोवाट सोलर पैनल यह सोलर सिस्टम का एक बहुत ही बड़ा रेंज है। 10 किलोवाट का सोलर पैनल दुकानों में, बड़े बड़े घरों में और सोलर पंप चलाने के लिए लगाया जाता है, जहा बिजली का बहुत ही ज्यादा उपयोग होता है, ऐसे घर या दूकान जहा प्रतिदिन 40 से 50 यूनिट बिजली की जरूररत पड़ती है। इस लेख में हम मात्र 10 किलोवाट सोलर पैनल से आपके घर में कौन कौन से उपकरण चलाये जा सकते है इसके बारे में बताने वाले है। तो आइये इस लेख में आगे बढ़ते है और जानते है 10 किलोवाट सोलर पैनल से क्या क्या चल सकता है।
10 किलोवाट सोलर पैनल से कितनी बिजली बनती है?
आपके घर पर लगाए जाने वाले 10 किलोवाट से कितनी बिजली बन सकती है, इसके बारे में अगर हम बात करे तो यह कई कारकों पर निर्भर करता है की 10 किलोवाट के सोलर पैनल से प्रतिदिन कितनी बिजली बनेगी। जैसे की आपके यहाँ मौसम कैसा चल रहा है। आपने कौनसे ब्रांड का सोलर पैनल लगवाया है। आपने किस प्रकार के सोलर पैनल्स लगवाए है। आपने जो सोलर पैनल लगवाए है उसकी दक्षता (Efficiency) क्या है, आपके सोलर पैनल लगवाने की दिशा और इसका मेंटेनन्स कैसा चल रहा है। इन सभी बातों पर निर्भर करता है की 10 किलोवाट के सोलर पैनल से प्रतिदिन कितनी बिजली बनेगी। पर हम अगर औसतन 10 किलोवाट के सोलर पैनल से कितनी बिजली बन सकती है इसके बारे में बात करे तो आपको प्रतिदिन लगभग 40 से 50 यूनिट बिजली प्राप्त होगी।
10 किलोवाट सोलर पैनल से क्या क्या चला सकते हैं?
10 किलोवाट का सोलर पैनल आप अगर अपने घर में लगाने की सोच रहे हो तो इससे आपके घर में होने वाले लगभग सभी उपकरण चल सकते है। जैसे की टीवी, फैन, ऐसी, वाशिंग मशीन। आइये हम 10 किलोवाट से चलने वाले सभी उपकरणों की पूरी लिस्ट जान लेते है।
- टीवी
- फैन
- ट्यूबलाइट
- एलईडी बल्ब
- रेफ्रिजरेटर
- वाशिंग मशीन
- ऐसी
- प्रिंटर
- म्यूजिक सिस्टम
- मिक्सर
- गर्म पानी के गीजर
- कंप्यूटर
- कूलर
- माइक्रोवेव ओवन
- Wi-Fi राउटर
ऊपर लिस्ट में बताये गए सभी उपकरण 10 किलोवाट के सोलर पैनल से चल सकते है। आइये हम यह भी जान लेते है की इन उपकरणों के लिए कितने वाट की पावर खर्च होगी।
उपकरण और उनके लिए लगने वाली पावर
- 2 LED टीवी (2 x 100 Watt ) = 200 Watt
- 4 फैन (4 x 60 Watt ) = 240 Watt
- 4 ट्यूबलाइट = (4 x 40 Watt ) = 160 Watt
- 4 एलईडी बल्ब = (4 x 10 Watt ) = 40 Watt
- 1 रेफ्रिजरेटर = (1 x 400 Watt ) = 400 Watt
- 1 वाशिंग मशीन = (1 x 1000 Watt ) = 1000 Watt
- 2 ऐसी = (2 x 1600 Watt ) = 3200 Watt
- प्रिंटर = (1 x 30 Watt ) = 30 Watt
- म्यूजिक सिस्टम = (1 x 150 Watt ) = 150 Watt
- मिक्सर = (1 x 500 Watt ) = 500 Watt
- गर्म पानी के गीजर = (1 x 2000 Watt ) = 2000 Watt
- कंप्यूटर = (1 x 200 Watt ) = 200 Watt
- कूलर = (1 x 200 Watt ) = 200 Watt
- माइक्रोवेव ओवन = (1 x 600 Watt ) = 600 Watt
- Wi-Fi राउटर = (1 x 10 Watt ) = 10 Watt
10 किलोवाट के सोलर सिस्टम से 10,000 वाट बिजली बनती है। और आप ऊपर बताये गए सभी उपकरणों की ऊर्जा खपत देखोगे तो इसकी टोटल भी 10,000 वाट से काम आएगी। यानी आप आसानी से ऊपर लिस्ट में बताये गए सभी उपकरणों को चला सकते हो। इनके उपकरणों के अलावा भी कुछ ऐसे उपकरण हो सकते हैं जिन्हे हमने लिस्ट में शामिल नहीं किया हो। आप उस उपकरण के बारे में कमेंट करके जरूर बता देना।
इसे भी जरूर पढ़िए: 5 किलोवाट सोलर पैनल से क्या क्या चल सकता है?
Frequently Asked Questions
10 किलोवाट के सोलर पैनल से वाशिंग मशीन, ऐसी, रेफ्रिजरेटर, कूलर, माइक्रोवेव ओवन जैसे और भी कई सारे उपकरण चल सकते है।
10 किलोवाट सोलर पैनल की कीमत लगभग 6 लाख रुपये हो सकती है।
10 किलोवाट सोलर पैनल से 40 से 50 यूनिट बिजली बनती है?
तो साथियों उम्मीद है की आप जान गए होंगे 10 किलोवाट सोलर पैनल से क्या क्या चल सकता हैं? अगर आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी है तो हमें कमेंट करके जरूर बताना।
दोस्तों में इस सोलर ब्लॉग का एडमिन हूँ, इस ब्लॉग पर में रोजाना सोलर पैनल, सोलर ऊर्जा, सोलर योजना और सोलर प्रोडक्ट्स से जुडी जानकारी शेयर करता हूँ।