किसे मिलेगा सबसे अधिक सब्सिडी का लाभ: सोलर पैनल सिस्टम के फायदे ही फायदे देखते हुए हर कोई चाहता है कि उसके घर भी सोलर पैनल सिस्टम लगाए जाएं। क्योंकि इसका सबसे बड़ा फायदा यही है कि आप एक बार सोलर पैनल सिस्टम लगाने के बाद लाखों रुपये बचा सकते हैं। पर इसके अलावा भी सोलर पैनल सिस्टम का एक सबसे बड़ा लाभ है, और वह है सब्सिडी का लाभ। पर ये सब्सिडी का लाभ किसे मिल सकता है और कितना मिल सकता है, यह भी तो आपको पता होना चाहिए। तो आइए, इस लेख में आगे बढ़ते हैं और जानते हैं सोलर पैनल सिस्टम लगवाने पर किसे मिलेगा सबसे अधिक सब्सिडी का लाभ?
सोलर पैनल सिस्टम से मिलने वाले फायदे?
सोलर पैनल सिस्टम से वैसे तो काफी सारे फायदे मिलते हैं, और हमने इन सभी फायदों के बारे में पहले ही हमारे इस ब्लॉग पर बता रखा है, जिसे जानने के लिए आप नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।
इसे जरूर पढ़िए: सोलर पैनल सिस्टम के फायदे
वही इसके मुख्य फायदों की बात करें तो इस सोलर पैनल सिस्टम से मिलने वाले मुख्य फायदे कुछ इस तरह हैं:
- बिजली बिल में कटौती: सोलर पैनल सिस्टम लगवाने के बाद आपको बिजली बिल में काफी कमी देखने मिलेगी, और आप अगर पर्याप्त सोलर पैनल सिस्टम लगाते हैं तो हो सकता है कि आपका बिजली बिल बिलकुल शून्य हो जाए।
- पैसे की बचत: सोलर पैनल सिस्टम लगवाने में आप जो भी राशि लगाते हैं, वह आने वाले 4 से 5 सालों में पूरी तरह से वसूल हो जाती है, और आने वाले लगभग 20 साल आपको बिलकुल मुफ्त में बिजली मिलेगी, जिससे आपकी काफी सारे पैसे की बचत हो जाएगी।
- सब्सिडी का लाभ: अगर आप अपने घर सोलर पैनल सिस्टम लगवाते हैं तो केंद्र सरकार द्वारा आपको सब्सिडी का लाभ भी मिलता है, जिसमें 1 किलोवाट के सोलर सिस्टम पर ₹30,000, 2 किलोवाट के सोलर सिस्टम पर ₹60,000 और 3 किलोवाट के सोलर सिस्टम पर ₹78,000 की सब्सिडी मिलती है। वही कुछ राज्यों में राज्य सरकार द्वारा भी सब्सिडी की राशि मिलती है।
- पैसे का सही निवेश: सोचिए, अगर आप इसी साल या इसी महीने सोलर पैनल सिस्टम लगवाते हैं तो आपको एक फिक्स राशि सोलर पैनल सिस्टम लगवाने के लिए देनी होगी, और जिसमें लगभग 25 साल आप इस सोलर पैनल सिस्टम से बिजली का उपयोग करेंगे। और आने वाले 10-12 सालों में ही इंफ्लेशन (inflation) के चलते बिजली के दाम भी काफी बढ़ जाएंगे, पर दाम कितने बढ़ते हैं, इससे आपका कोई लेना-देना नहीं रहेगा क्योंकि आप तो सोलर पैनल सिस्टम के जरिए बिजली उत्पन्न कर रहे हैं। जिससे आप अपने फ्यूचर में काफी सारा पैसा बचा लेंगे। इसीलिए अब इसी वक्त सोलर पैनल सिस्टम में निवेश किया गया पैसा आपको सालों-साल तक लाभ देता रहेगा।
किसे मिलेगा सब्सिडी का लाभ?
सरकार द्वारा सब्सिडी का लाभ मात्र ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम लगाने वाले लोगों को ही दिया जाता है, इसीलिए आप भी अगर सब्सिडी का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम लगवाने के बारे में ही सोचना होगा। आप यदि ऑफ-ग्रिड या हाइब्रिड सोलर सिस्टम लगवाते हैं तो इससे आपको सब्सिडी का लाभ नहीं मिलता।
किसे मिलेगा सबसे अधिक सब्सिडी का लाभ?
वैसे तो केंद्र सरकार द्वारा सोलर पैनल सिस्टम लगवाने पर सब्सिडी की राशि कुछ इस तरह मिलती है: 1 किलोवाट के सोलर सिस्टम पर ₹30,000, 2 किलोवाट के सोलर सिस्टम पर ₹60,000 और 3 किलोवाट के सोलर सिस्टम पर ₹78,000 की सब्सिडी मिलती है। और 3 से लेकर 10 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवाने पर भी आपको ₹78,000 की ही सब्सिडी मिलेगी।
राज्य सरकार से मिलने वाले सब्सिडी योगदान की बात करें तो फिलहाल मात्र उत्तर प्रदेश की राज्य सरकार ही ऑन-ग्रिड सोलर पैनल सिस्टम पर सब्सिडी की राशि दे रही है, जिसमें 1 किलोवाट के सोलर सिस्टम पर ₹15,000 की सब्सिडी, 2 किलोवाट के सोलर सिस्टम पर ₹30,000 की सब्सिडी, और 3 किलोवाट से लेकर 10 किलोवाट के सोलर सिस्टम पर भी ₹30,000 की ही सब्सिडी मिलती है।
उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा मिलने वाली सब्सिडी की राशि कुछ इस तरह होगी: 1 किलोवाट के सोलर सिस्टम पर ₹45,000, 2 किलोवाट के सोलर सिस्टम पर ₹90,000, और 3 से लेकर 10 किलोवाट के सोलर सिस्टम पर ₹1,08,000 की सब्सिडी मिलती है। इसीलिए, आप यदि उत्तर प्रदेश से हैं तो आपको सोलर पैनल सिस्टम जरूर लगाना चाहिए, क्योंकि सबसे अधिक सब्सिडी का लाभ उत्तर प्रदेश के वासियों को ही मिल रहा है।
उम्मीद है कि आप जान गए होंगे सोलर पैनल सिस्टम लगवाने पर आपको कितनी सब्सिडी मिल सकती है, और सोलर पैनल सिस्टम लगवाना आपके लिए एक फायदेमंद निर्णय क्यों साबित हो सकता है।
दोस्तों में इस सोलर ब्लॉग का एडमिन हूँ, इस ब्लॉग पर में रोजाना सोलर पैनल, सोलर ऊर्जा, सोलर योजना और सोलर प्रोडक्ट्स से जुडी जानकारी शेयर करता हूँ।