Patanjali Solar Panel Price: पतंजलि सोलर पैनल की कीमत।

Patanjali Solar Panel Price: पतंजलि भारत का एक ऐसा स्वदेशी ब्रांड है जिसकी स्थापना भारतीय योग गुरु बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण जी ने की थी।

WhatsApp Group Join Now

भारत में पतंजलि की स्थापना भारतीय लोगों को बेस्ट क्वालिटी स्वदेशी प्रोडक्ट देने के लिए की गई थी लेकिन भारत में इन प्रॉडक्ट्स की लोकप्रियता के बाद पतंजलि का ब्रांड अब दुनिया भर में छा गया है और एक मल्टीनेशनल ब्रांड बन चुका है।

भारत में प्रोडक्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग के बल पर मार्केट में खुद पर विश्वास बनाने के बाद अब पतंजलि कंपनी सोलर पैनल का बिजनेस भी शुरू कर चुकी है।

पतंजलि सोलर भारत में हाई क्वालिटी सोलर पैनल की मैन्युफैक्चरिंग करती है। इस कंपनी की शुरुआत नोएडा दिल्ली एनसीआर में 150 मेगावाट की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के तौर पर हुई थी। आने वाले समय में पतंजलि सोलर इस यूनिट को 500 मेगावाट की उत्पादन क्षमता तक पहुंचने के लिए प्रयास कर रहा है।

WhatsApp Group Join Now

इस समय पतंजलि सोलर भारत में सबसे विश्वसनीय सोलर पैनल उत्पादक ब्रांड में से एक बन गया है। यह कंपनी काफी किफायती दरों में हाई एफिशिएंसी तथा A Grade सोलर पैनल्स की मैन्युफैक्चरिंग करती है।

आज इस लेख के जरिए हम पतंजलि सोलर पैनल की कीमत के बारे में बताएंगे साथ-साथ यह भी चर्चा करेंगे की पतंजलि सोलर पैनल लगवाने के क्या लाभ हैं?

पतंजलि सोलर कंपनी एवं उत्पाद

पतंजलि सोलर मोनोक्रिस्टलाइन एवं पॉली क्रिस्टलाइन सोलर पैनल दोनों तरह का पैनल बनती है। केवल इतना ही नहीं, पतंजलि सोलर कंपनी ऑन ग्रिड तथा ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम के साथ साथ सोलर वाटर पंप, सोलर स्ट्रीट लाइट तथा सोलर इनवर्टर भी बनती है।

WhatsApp Group Join Now

इस तरह पतंजलि सोलर कंपनी केवल सोलर पैनल ही नहीं बल्कि सोलर प्रॉडक्ट्स की पूरी सीरीज बनाती है। आइए अब एक-एक करके पतंजलि सोलर पैनल्स की कीमत जानते हैं।

पतंजलि पॉली क्रिस्टलाइन सोलर पैनल की कीमत

पॉली क्रिस्टल लाइन सोलर पैनल सिलिकॉन टुकड़ों की मदद से बनाए जाते हैं। इन पैनल्स की सबसे खास बात यह होती है कि यह दाम में अन्य सभी सोलर पैनल्स की तुलना में सबसे ज्यादा सस्ते होते हैं।

अशुद्ध सिलिकॉन क्रिस्टल टुकड़ों की मदद से बनाए जाने के कारण इनकी कीमत कम होती है लेकिन तब  भी यह अच्छी ऊर्जा उत्पादन क्षमता दिखाते हैं। बजट फ्रेंडली होने के कारण पॉली क्रिस्टलाइन सोलर पैनल सबसे ज्यादा लोकप्रिय होते हैं।

WhatsApp Group Join Now

पतंजलि द्वारा बनाए जाने वाले पॉली क्रिस्टलाइन पैनल कम दाम के साथ-साथ अच्छी गुणवत्ता दिखाते हैं तथा खराब मौसम में भी अच्छी तरह प्रदर्शन करते हैं।

इसे भी जरूर पढ़िए: Tata Solar Panel Price

पतंजलि पॉली क्रिस्टलाइन सोलर पैनल्स की कीमत 45 रुपए प्रति वाट से लेकर 31 रुपए प्रति वाट तक हो सकती है। जैसे-जैसे इन सोलर पैनल्स की क्षमता बढ़ती जाती है, इनकी कीमत में भी गिरावट आती है।

पतंजलि सोलर पैनल मॉडलमॉडल की कीमतकीमत प्रति वाट रुपए
50 W सोलर पैनल2,250 रुपए₹45
100 W सोलर पैनल3,800 रुपए₹38
150 W सोलर पैनल5,250 रुपए₹35
200 W सोलर पैनल6,400 रुपए₹32
250 W सोलर पैनल8,000 रुपए₹32
300 W सोलर पैनल9,300 रुपए₹31
335 W सोलर पैनल10,385 रुपए₹31

जगह और उपलब्धता के आधार पर इन सोलर पैनल्स की कीमत कम या ज्यादा भी हो सकती है। लेकिन प्रायः पतंजलि पॉली क्रिस्टलाइन सोलर पैनल्स की कीमत यही होती है। चलिए अब बात करते हैं पतंजलि मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की कीमत के बारे में।

पतंजलि मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की कीमत

मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल शुद्ध सिलिकॉन द्वारा बनाए जाते हैं। उनकी बनावट में सिंगल और शुद्ध सिलिकॉन क्रिस्टल का इस्तेमाल किया जाता है।

WhatsApp Group Join Now

शुद्ध सिलिकॉन क्रिस्टल से बने होने के कारण इनकी लागत ज्यादा आती है लेकिन इनकी ऊर्जा उत्पादन क्षमता भी काफी ज्यादा होती है।

यह सोलर पैनल पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की अपेक्षाकृत भले ही महंगे होते हैं लेकिन इनकी दक्षता उनसे काफी ज्यादा होती है साथी साथी यह ज्यादा टिकाऊ भी होते हैं।

मोनो क्रिस्टलाइन सोलर पैनल्स में एक बार की लागत भले ही ज्यादा हो लेकिन इन पर निवेश करने के बाद आप भारी मात्रा में बिजली पैदा कर सकते हैं इसलिए अच्छी गुणवत्ता के आगे कीमत मायने नहीं रखती।

पतंजलि सोलर कंपनी 350 वाट से 380 वाट तक का मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल बनाते हैं। यह सौर पैनल 25 साल की लंबी वारंटी के साथ आते हैं तथा इनकी एफिशिएंसी पॉली क्रिस्टलाइन की तुलना में लगभग 20% तक ज्यादा होती है।

इसे भी जरूर पढ़िए: Adani Solar Panel Price

पतंजलि मोनो क्रिस्टलाइन सोलर पैनल मॉडल की शुरुआत 350 वॉट से होती है और 380 वॉट तक जाती है। इनकी कीमत ₹38 प्रति वाट से लेकर ₹37 प्रति वॉट तक हो सकती है।

पतंजलि सोलर पैनल मॉडलमॉडल की कीमत कीमत प्रति वाट रुपए
350 W सोलर पैनल₹13,000₹38
355 W सोलर पैनल₹13,490₹38
360 W सोलर पैनल₹13,320₹37
365 W सोलर पैनल₹13,505₹37
370 W सोलर पैनल₹13,690₹37
375 W सोलर पैनल₹13,875₹37
380 W सोलर पैनल₹14,060₹37

पतंजलि ऑन ग्रिड एवं ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम की प्राइस

ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम ग्रिड-कनेक्टेड सोलर सिस्टम होते हैं अर्थात इनकी एनर्जी बैटरी की बजाय यूटिलिटी ग्रिड में स्टोर होती है, जबकि ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम बिना ग्रिड कनेक्शन के आते हैं तथा इनकी बिजली बैटरी में रिस्टोर होती है।

ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम ग्रिड कनेक्टेड होने के कारण सस्ते होते हैं जबकि ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम बैटरी की वजह से काफी महंगे आते हैं। ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम में बैटरी की जगह इनवर्टर का इस्तेमाल होता है।

सोलर सिस्टम मॉडल (On Grid + Off Grid)ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम की कीमतऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम की कीमत
1kW सोलर सिस्टम₹80,000₹91,819
2kW सोलर सिस्टम₹1,55,000₹1,79,531
3kW सोलर सिस्टम₹2,25,000₹2,23,298
5kW सोलर सिस्टम₹3,50,000₹3,89,149
6kW सोलर सिस्टम₹4,20,000₹4,64,641
8kW सोलर सिस्टम₹5,20,000₹5,43,725 (7.5kW मॉडल)
10kW सोलर सिस्टम₹6,00,000₹7,35,513

Frequently Asked Questions

पतंजलि मोनो क्रिस्टलाइन सोलर पैनल की कीमत कितनी है?

पतंजलि मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की कीमत ₹37 से ₹38 प्रति वाट तक होती है। यह सोलर पैनल 350 वॉट से लेकर 380 वॉट तक होते हैं।

पतंजलि पॉली क्रिस्टलाइन सोलर पैनल की कीमत कितनी है?

पतंजलि पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की कीमत ₹45 से ₹31 प्रति वॉट तक होती है। पतंजलि कंपनी 50 वॉट से लेकर 335 वॉट तक की पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल मानती है।

akash chavan profile

दोस्तों में इस सोलर ब्लॉग का एडमिन हूँ, इस ब्लॉग पर में रोजाना सोलर पैनल, सोलर ऊर्जा, सोलर योजना और सोलर प्रोडक्ट्स से जुडी जानकारी शेयर करता हूँ।

One comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *