Polycrystalline Solar Panel Price: भारत में पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल का उपयोग सबसे ज्यादा किया जाता है, वैसे अगर हम सोलर पैनल के प्रकारों की बात करे तो इसके कई सारे प्रकार है, पर पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की कीमत अन्य सोलर पैनलों से कम होने के कारण इन सोलर पैनल्स का उपयोग सबसे ज्यादा किया जाता है। पर पॉलीक्रिस्टलाइन में भी इन सोलर पैनल्स की watt क्षमता के अनुसार इनकी कीमत अलग होती है, तो आइये इस लेख में हम आगे बढ़ते है, और जानते है की पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की कीमत (Polycrystalline Solar Panel Price) क्या होती है।
साथियों इस लेख में हम फिलहाल मार्किट में मौजूद पॉलीक्रिस्टलाइन के सभी रेंज के सोलर पैनलों की कीमत के बारे में जानने वाले है। पर इनकी कीमत जानने से पहिले आपको पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल क्या होते है इसके बारे में भी जरूर पता होना चाहिए।
पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल क्या होते है
पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल को मल्टी क्रिस्टलाइन सोलर पैनल भी कहा जाता है, यह सोलर पेनल्स भी सिलिकॉन से ही बनाये जाते है, पर अगर हम इनकी तुलना मोनो क्रिस्टलाइन सोलर पैनल्स से करे तो इनकी दक्षता थोड़ी काम होती है। पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल्स में एल्क्ट्रोन्स को गति करने के लिए कम स्पेस होती है जिसके कारण इन सोलर पेनल्स से कम बिजली बनती है। पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की पहचान आप आसानी से कर सकते हो, यह सोलर पेनल्स नीले रंग के होते है।
पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की कीमत
किसी भी सोलर पैनल की कीमत प्रति watt के अनुसार बताई जा सकती है, यानी 1 watt की कीमत अगर ₹25 रुपये है, तो 100 वाट के पैनल की कीमत ₹2500 होगी। पर इन सोलर पैनल की कीमत में इनकी साइज के अनुसार आपको बदलाव देखने मिल सकता है, जितने काम वाट का सोलर पैनल होगा उसकी कीमत उतनी ही ज्यादा प्रति watt होगी।
40 Watt सोलर पैनल की कीमत
40 Watt का सोलर पैनल काफी छोटा होता है, और इस सोलर पैनल का उपयोग भी मात्र आप काफी छोटे उपकरण चलने के लिए कर सकते हो, जैसे की LED Bulb, यह सोलर पैनल काफी छोटा होने के कारण इसकी कीमत प्रति watt के अनुसार आपको काफी महँगी पद सकती है, यानी की आपको ₹45 प्रति watt के अनुसार यह सोलर पैनल मिलेगा। अगर हम इस 40 Watt के सोलर पैनल की कीमत की बात करे तो यह आपको लगभग ₹1800 में पड़ेगा।
50 Watt सोलर पैनल की कीमत
50 Watt का सोलर पैनल भी काफी छोटा होता है, आकर में छोटा होने के कारण आप इस सोलर पैनल को कही भी लेजा सकते हो, इन 50 watt के सोलर पैनल से आप छोटे छोटे उपकरण चला सकते हो, आप इस सोलर पैनल से एक पंखा भी चला सकते हो, जिस जगह बिजली की सुविधा नहीं होगी ऐसी जगह पर आप इस सोलर पैनल को लेकर जा सकते हो। अगर हम बात करे इसकी कीमत की तो यह सोलर पैनल आपको ₹40 प्रति watt के अनुसार पड़ेगा, यानी इसकी कुल कीमत ₹2,000 हो सकती है।
60 Watt सोलर पैनल की कीमत
आकर में 60 Watt के सोलर पैनल्स भी काफी छोटे होते है, आप इन सोलर पेनल्स को कही भी ले जा सकते हो, इन सोलर पैनल से आप एक पंखा और एक LED Bulb चला सकते हो, आकर में यह सोलर पैनल छोटा होने के कारण आप इनका उपयोग ऐसी जगह पर कर सकते हो जहा बिजली नहीं हो, अगर हम इन सोलर पैनल की कीमत की बात करे तो आपको यह सोलर पैनल ₹40 प्रति watt के अनुसार पड़ेगा, यानी इसकी कुल कीमत ₹2,400 हो सकती है।
75 Watt सोलर पैनल की कीमत
यह 60 Watt के सोलर पैनल्स भी आकर में काफी छोटा होता है, आप इन पैनल को भी कही भी ले जा सकते हो, इस 60 Watt के सोलर पैनल से आप 1 पंखा और 2 LED Bulb चला सकते हो, अगर हम बात करे इन सोलर पैनल्स की कीमत की तो आपको यह सोलर पैनल ₹40 प्रति watt के अनुसार पड़ेगा, यानी इसकी कुल कीमत ₹3,000 हो सकती है।
100 Watt सोलर पैनल की कीमत
अगर हम बात करे 100 Watt के सोलर पैनल्स की तो यह सोलर पैनल्स भी आकर में छोटे होते है, पर इसके पहिले हमने जितने भी सोलर पैनल्स देखे है उनसे यह थोड़े बड़े होते है। हम इन सोलर पैनल्स का उपयोग बैटरी चार्ज करने के लिए या, लगभग 2 पंखे चलाने के लिए कर सकते है, या फिर 1 पंख और 3 से 4 LED Bulb चलाने के लिए भी 100 Watt के सोलर पैनल्स का उपयोग कर सकते है। अगर हम इन 100 Watt वाले सोलर पैनल्स की कीमत की बात करे तो यह सोलर पेनल्स हमें लगभग ₹38 प्रति watt के अनुसार पड़ेंगे, यानी इसकी कुल कीमत ₹3,800 हो सकती है।
150 Watt सोलर पैनल की कीमत
इन सोलर पैनल्स का आकर थोड़ा बड़ा होता है, इसीसलिए इन 150 Watt के सोलर पैनल्स को एक जगह से दूसरी जगह ले जाना थोड़ा मुश्किल साबित हो सकता है। इस सोलर पैनल से आप अपने घरमे होने वाले कुछ छोटे मोठे उपकरण चला सकते हो, जैसे की 2 पंखे और 3 से 4 LED Bulb, इसीके साथ इस सोलर पैनल से बाटरी भी चार्ज की जा सकती है। अगर हम बात करे इन 150 Watt के सोलर पैनल की कीमत की, तो इनकी कीमत आपको लगभग ₹35 प्रति watt के अनुसार पड़ेगी, यानी इसकी कुल कीमत आपको लगभग ₹5,250 पड़ेगी।
200 Watt सोलर पैनल की कीमत
इन सोलर पैनल का आकर अच्छा ख़ासा बड़ा होता है, आपको इन सोलर पैनल्स के दो मॉडल देखने मिलेंगे। जिनमे एक 12v तो दूसरा 24v का होता है। इस 12v का VOC (Open-Circuit Voltage) लगभग 22V होता है। वही 24v का VOC (Open-Circuit Voltage) लगभग 33V होता है, और इनका उपयोग 1 या 2 बैटरी वाले इन्वर्टर के लिए किया जाता है। और इन सोलर पैनल की कीमत आपको लगभग ₹31 प्रति watt के अनुसार पड़ेगी, यानी इसकी कुल कीमत आपको लगभग ₹6,200 पड़ेगी।
270 Watt सोलर पैनल की कीमत
आप मार्केट में अगर 1 किलोवाट का सोलर सिस्टम देखोगे, तो आपको ज्यादातर 270 Watt के ही सोलर पैनल्स देखने मिलेंगे। 1 किलोवाट के सोलर सिस्टम के लिए 270 Watt के 4 पैनल्स की जरुरत पड़ेगी। अगर हम बात करे इन सोलर पैनल की कीमत की तो आपको यह सोलर पैनल ₹28 प्रति watt के अनुसार पड़ेंगे, यानी इनकी कुल कीमत आपको लगभग ₹7,560 पड़ेगी।
330 Watt सोलर पैनल की कीमत
330 Watt के सोलर पैनल आकर में काफी बड़े होते है, और इन सोलर पैनल्स का उपयोग 1 किलोवाट और इससे बड़े सोलर सिस्टम लगवाने में करते है। इन एक 330 Watt के सोलर पैनल में 72 Cells होते है। और अगर हम बात करे इनकी कीमत की तो यह सोलर पेनल्स आपको लगभग ₹25 प्रति watt के अनुसार पड़ेंगे, यानी इनकी कुल कीमत आपको लगभग ₹8,250 पड़ेगी।
Solar Panel | Price | Per watt (Rs) |
---|---|---|
40 Watt | ₹1800 | ₹45 |
50 Watt | ₹2,000 | ₹40 |
60 Watt | ₹2,400 | ₹40 |
75 Watt | ₹3,000 | ₹40 |
100 Watt | ₹3,800 | ₹38 |
150 Watt | ₹5,250 | ₹35 |
200 Watt | ₹6,200 | ₹31 |
270 Watt | ₹7,560 | ₹28 |
330 Watt | ₹8,250 | ₹25 |
इसे भी जरूर पढ़िए: UP Solar Panel Subsidy List
तो साथियों कुछ इस तरह थी पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की कीमत, उम्मीद है की आपको इन सोलर पैनल्स की कीमत से जुडी यह जानकारी पसंद आयी होगी।
दोस्तों में इस सोलर ब्लॉग का एडमिन हूँ, इस ब्लॉग पर में रोजाना सोलर पैनल, सोलर ऊर्जा, सोलर योजना और सोलर प्रोडक्ट्स से जुडी जानकारी शेयर करता हूँ।