उत्तर प्रदेश (UP) में टाटा पावर के जरिए रुफ टॉप सोलर की पहल की गई है जिसमें यूपी के हर एक घर में सोलर पैनल लगाने का दावा किया गया है। इस पहल की शुरुवात यूपी के वाराणसी से होने वाली है। यह घर घर सोलर टाटा पावर के संग पहल यूपी के सभी घरों में सोलर रुफ टॉप के जरिए साफ ऊर्जा देने का दावा करती है, जिससे सभी को साफ ऊर्जा और पर्यावरण को भी इसका काफी फायदा मिलेगा।
टाटा पावर की इस पहल से यूपी की जनता को सोलर रुफ टॉप लगाने पर 1,08,000 तक की सब्सिडी मिल सकती है। जिसमें केंद्रीय सरकार से 78,000 तक की तो राज्य सरकार से प्रति किलोवाट 15,000 रूपयों तक की सब्सिडी मिल सकती है। यह सब्सिडी 3 किलोवाट का सोलर पैनल लगाने पर लागू होने वाली है। इससे ज्यादा किलोवाट का सोलर पैनल लगाने पर आप अन्य सब्सिडियों का लाभ उठा सकते हो।
क्या कहा टाटा पावर के सीईओ ने
जिस तरह टाटा कंपनी का नाम विश्वास के लिए जाना जाता है, उसी तरह का दावा हमे टाटा की और से देखने मिला है, जिसमें हर घर में सोलर रूफटॉप लगाई जाएगी और पर्यावरण को और उचित बनाया जाएगा। प्रवीर सिंह जो कि टाटा पावर के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर है उन्होंने कहा है कि “टाटा पावर सोलर में हमारा मिशन एक स्थायी ऊर्जा भविष्य को आगे बढ़ाना है। उत्तर प्रदेश में हमारे रूफटॉप सोलर समाधानों के लॉन्च के साथ, हम निवासियों को अपने ऊर्जा बिलों को महत्वपूर्ण रूप से कम करने और एक हरित वातावरण में योगदान करने का सर्वोत्तम उपलब्ध अवसर प्रदान करते हैं। हमारी तीन दशकों की विशेषज्ञता, उन्नत तकनीक जैसे कि बाइफेसियल मॉड्यूल, आसान वित्तपोषण, प्रशिक्षित कार्यबल और मजबूत चैनल पार्टनर नेटवर्क सौर ऊर्जा पर परेशानी मुक्त स्विच की गारंटी देते हैं।”
टाटा पावर की इस पहल से यूपी की जनता को काफी फायदा होने वाला है, लगभग १ लाख रुपयों की सब्सिडी मिलने वाली है। यह ३ किलोवाट का सोलर पैनल लगाकर आप प्रतिदिन १२ से १५ यूनिट की बिजली पैदा कर सकते हो यानी हर महीने ४५० से ६०० यूनिट की बिजली। और अतिरिक्त बिजली बनने पर कुछ कमाई के अवसर भी खुल जाएंगे।
दोस्तों में इस सोलर ब्लॉग का एडमिन हूँ, इस ब्लॉग पर में रोजाना सोलर पैनल, सोलर ऊर्जा, सोलर योजना और सोलर प्रोडक्ट्स से जुडी जानकारी शेयर करता हूँ।