एमपीपीटी सोलर इन्वर्टर: आज के समय बिजली बिल के बढ़ते दाम और सोलर पैनल्स से मिलने वाले लाभ को देखते हुए, हर कोई अपने घर सोलर पैनल सिस्टम लगवाना चाहता है, और अपने सोलर सिस्टम में अच्छे से अच्छे क्वालिटी के पैनल्स लगाना चाहता है, पर क्या आपको पता है, सोलर पैनल कितने भी अच्छे क्यों ना हो, आपको सही इन्वर्टर का चुनाव भी करना जरुरी है, और आप अच्छे सोलर इन्वर्टर की तलाश में हो तो आपको एमपीपीटी सोलर इन्वर्टर (MPPT Solar Inverter) के बारे में तो जरूर पता होना चाहिए। आइये इस लेख में आगे बढ़ते है, और जानते है एमपीपीटी सोलर इन्वर्टर क्या होता है, इसके फायदे क्या होते है, MPPT और PWM में क्या अंतर होता है।
एमपीपीटी सोलर इन्वर्टर क्या होता है? (What is MPPT Solar Inverter)

MPPT सोलर इन्वर्टर यानी (Maximum Power Point Tracking), यह एक ऐसी तकनीक है, जिसके जरिये सोलर पैनल्स से मिलने वाली ऊर्जा की दक्षता को मैक्सिमाइज किया जा सकता है। सोलर पैनल्स से जो भी डीसी ऊर्जा निर्मित होती है उसे इन्वर्टर की सहायता से ऐसी करंट में कन्वर्ट किया जाता है। पर मार्केट में कई सारे ऐसे इन्वर्टर है, जिनका उपयोग भी बिजली को कन्वर्ट करने में होता है, पर आपको इसमें काफी सारी एनर्जी लॉस भी देखने मिलती है। पर MPPT सोलर इन्वर्टर इस ऊर्जा को बिना लॉस किये बैटरी या यूटिलिटी ग्रिड में भेजता है।
MPPT Solar Inverter कैसे काम करता है?
सोलर पैनल्स से हमें डायरेक्ट करंट(DC) बिजली प्राप्त होती है, पर हमारे घर में होने वाले सभी उपकरणों को चलाने के लिए हमें अल्टेरनेटिंग करंट(AC) की जरुरत पढ़ती है, और इन्वर्टर के जरिये DC करंट को AC करंट में कन्वर्ट किया जाता है, और MPPT सोलर इन्वर्टर सोलर पैनल और बैटरी के बीच एक स्मार्ट ब्रिज की तरह काम करता है। यह हमेशा सोलर पैनल के वोल्टेज और करंट को मॉनिटर करता है, और सोलर पैनल्स से अधिक से अधिक ऊर्जा प्राप्त करने में मदत करता है।
एमपीपीटी सोलर इन्वर्टर के फायदे
- अधिक एफिशिएंसी: सोलर पैनल से अधिक से अधिक बिजली उत्पन्न करता है।
- बैटरी चार्जिंग में तेज: सोलर पैनल्स से मिलने वालो ऊर्जा का जल्द से जल्द बैटरी में स्टोर करता है।
- ना के बराबर बिजली की बर्बादी: पारंपरिक इन्वर्टर के मुकाबले बिजली की बर्बादी लगभग ना के बराबर होती है।
- हर मौसम में बेहतरीन प्रदर्शन: सर्दी और बारिश के दिनों में भी बेहतरीन प्रदर्शन देखने मिलेगा।
- लंबी लाइफ साइकिल: यह इन्वर्टर लगभग 10 से 15 साल की अवधि के लिए आसानी से चलते है।
MPPT और PWM इन्वर्टर में क्या अंतर है?
सोलर इन्वर्टर दो प्रकार के होते हैं, MPPT और PWM (Pulse Width Modulation), इन दोनों में सबसे बड़ा अंतर यही है की PWM इन्वर्टर सोलर पैनल से मिलने वाली ऊर्जा को ट्रैक नहीं करता है, वही MPPT इन्वर्टर लगातार ऊर्जा को ट्रैक करके अधिकतम ऊर्जा प्राप्त करते है, इसमें आपको लगभग ना के बारबार एनर्जी लॉस देखने मिलेगा। और कीमत की तुलना की जाए तो MPPT इन्वर्टर काफी महंगे होते है।
निष्कर्ष
एमपीपीटी सोलर इन्वर्टर (MPPT Solar Inverter) सोलर सिस्टम की दक्षता बढ़ाने के लिए सबसे बेहतरीन विकल्प है। सोलर सिस्टम से बेहतरीन प्रदर्शन प्राप्त करने के लिए आपको एमपीपीटी सोलर इन्वर्टर जरूर लगवाना चाहिए। अगर आप सोलर सिस्टम लगवाने की सोच रहे है तो एमपीपीटी सोलर इन्वर्टर लगवाने की जरूर सोचिये।

दोस्तों में इस सोलर ब्लॉग का एडमिन हूँ, इस ब्लॉग पर में रोजाना सोलर पैनल, सोलर ऊर्जा, सोलर योजना और सोलर प्रोडक्ट्स से जुडी जानकारी शेयर करता हूँ।