बढ़ते बिजली के दाम, और सोलर सिस्टम के लाभ को देखते हुए सोलर सिस्टम का उपयोग तेजी से बढ़ रहा है। हर कोई अपने घर पर सोलर पैनल लगाकर इस बढ़ते बिजली के दाम से छुटकारा पाना चाहता है, पर सोलर सिस्टम लगाते वक्त वह इस बात को लेकर चिंतित रहते है की उन्हे कितने किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवाना चाहिए, और वह जो सोलर सिस्टम लगाने की सोच रहे है उससे कितने यूनिट बिजली बनती है। अगर आप 1 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवाने की सोच रहे है तो इस सोलर सिस्टम से प्रतिदिन, और हर महीने कितने यूनिट बिजली बनती है इसके बारे में आपको जरूर पता होना चाहिए। तो आइए इस लेख के और आगे बढ़ते है, और जानते है की 1 किलोवाट सोलर सिस्टम से कितने यूनिट बिजली बनती है।
1 किलोवाट के सोलर सिस्टम से प्रतिदिन कितने यूनिट बिजली बनेगी यह कुछ बातों पर निर्भर करता है, जैसे को मौसम, सोलर पैनल की दिशा और दक्षता।
मौसम:
भारत में हर 4 महीने बाद अलग मौसम आता है, गर्मी के मौसम में दिन बड़ा होता है, और सूर्य की रोशनी अधिक तीव्र होती है, जिसके कारण गर्मियों की दिनों में सोलर पैनल से अधिक बिजली बनती है। वही बात करे ठंड के मौसम की तो, ठंड के मौसम में दिन छोटा होता है जिसके कारण गर्मियों के तुलना में कम बिजली बनती है। और अगर हम बात करे बारिश के सीजन की तो बरसात के सीजन में पूरे दिन बादल छाए रहते है जिससे सोलर पैनल पर पर्याप्त सूर्य किरने नही पड़ती जिसके कारण कम बिजली बनती है। पर बारिश के मौसम में गिरते बारिश के कारण सोलर पैनल हमेशा साफ रहते और सोलर पैनल की बिजली बनने को दक्षता अधिक रहती है।
सोलर पैनल की दिशा:
मात्र सोलर पैनल लगाए जाने से उससे बिजली नही बनती, आपको इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि आपने सही दिशा में सोलर पैनल लगाए है। सोलर पैनल को हमेशा ऐसी दिशा में लगाना है जहा सूर्य की अधिक से अधिक किरने सोलर पनालों पर पड़े। जिससे आपको सोलर पैनल का अधिक से अधिक लाभ मिलेगा।
सोलर पैनल की दक्षता:
सोलर पैनल लगवाते वक्त आप किस ब्रांड का सोलर पैनल लगवा रहे हो, और किस प्रकार का सोलर पैनल लगवा रहे हो यह भी काफी मायने रखता है। सोलर पैनल के प्रकार से उसकी दक्षता क्या होगी यह पता लगाया जा सकता है, इसीलिए सोलर पैनल की दक्षता पर ध्यान देना भी बहुत ही जरूरी है।
1 किलोवाट के सोलर सिस्टम से कितने यूनिट बिजली बनेगी।
अगर हम बात करे 1 दिन में 1 किलोवाट के सोलर सिस्टम से कितने यूनिट बिजली बन सकती है इसके बारे में, तो औसतन प्रतिदिन 4 से 5 यूनिट बिजली बन सकती है। मौसम के अनुसार कितनी बिजली बनेगी यह बताया जा सकता है। वही हम बात करे 1 महीने में कितने यूनिट बिजली बनेगी इसकी तो 1 महीने 120 यूनिट से लेकर 150 यूनिट बिजली बन सकती है।
- गर्मि के मौसम में औसतन लगभग 150 यूनिट बिजली बन सकती है।
- सर्दी के सीजन में औसतन 135 यूनिट बिजली बन सकती है।
- बारिश के सीजन में औसतन 120 यूनिट बिजली बन सकती है।
Frequently Asked Questions
1 किलोवाट के सोलर सिस्टम से हर महीने औसतन 120 से 150 यूनिट बिजली बनती है।
साथियों उम्मीद है की आप जान गए होंगे 1 किलोवाट के सोलर सिस्टम से हर दिन और हर महीने कितने यूनिट बिजली बनेगी। अगर आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी है तो हमे कमेंट करके जरूर बताना।
दोस्तों में इस सोलर ब्लॉग का एडमिन हूँ, इस ब्लॉग पर में रोजाना सोलर पैनल, सोलर ऊर्जा, सोलर योजना और सोलर प्रोडक्ट्स से जुडी जानकारी शेयर करता हूँ।