500 वाट सोलर पैनल की कीमत क्या है | 500 Watt Solar Panel ki Kimat

500 वाट सोलर पैनल की कीमत: जिस तेजी से सोलर पैनल का उपयोग बढ़ने लगा है, हर कोई अपने घरपे सोलर पैनल लगाने की सोच रहा है। हर कोई चाहता है की वह अपने घर पर सोलर पैनल लगाकर इस महंगी बिजली से पूरी तरह से छुटकारा पाए। बस इतना ही नहीं तो कई ग्रामीण इलाकों में आज भी बिजली की काफी समस्या है। अगर आप भी इन्ही समस्याओं से झूज रहे हो और अपने घर पर सोलर पैनल सिस्टम लगवाना चाहते हो, तो यह लेख ख़ास आपके लिए है।

WhatsApp Group Join Now

1 किलोवाट या उससे ज्यादा किलोवाट के सोलर सिस्टम में लोग 500 वाट के सोलर पैनल्स लगवाना पसंद करते है, ऐसे में अगर आप भी 500 वाट के पैनल की तलाश में हो तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़िए।

अगर हम बात करे 500 वाट सोलर पैनल की कीमत की तो इसकी कीमत अलग अलग हो सकती है, क्योंकि सोलर पैनल की कीमत उसके प्रकार और किस कंपनी का सोलर पैनल है इसपर निर्भर करती है। आइये जान लेते है इस 500 वाट सोलर पैनल की कीमत से जुडी पूरी जानकारी।

500 वाट सोलर पैनल की कीमत

WhatsApp Group Join Now
सोलर पैनल ब्रांड कीमत
Tata Power Solar₹20,000 – ₹22,500
Adani Solar₹16,000 – ₹20,000
Luminous Solar₹19,000 – ₹22,500
Vikram Solar₹18,000 – ₹20,000
RenewSys₹17,000 – ₹19,500

अगर आप एक 500 वाट का सोलर पैनल सिस्टम आपके घर पर लगाना चाहते हो तो इस सोलर पैनल सिस्टम को लगाने में आपको कुल कितना खर्चा आएगा इसके बारे में भी आपको पता होना चाहिए। निचे टेबल में हमने लुमिनस का 500 वाट सोलर पैनल सिस्टम लगाने में कुल कितना खर्चा आता है इसके बारे में बताया है।

500 वाट सोलर पैनल के पुरे सेटअप का खर्चा

प्रोडक्टकीमत
मोनो सोलर पैनल – 180 वाट (3)₹ 22,500
लुमिनस 150Ah सोलर बैटरी (1)₹ 18,500
लुमिनस सोलर NXG हाइब्रिड इन्वर्टर 1100/12V (1)₹ 6,000
सोलर पैनल स्टैंड (3)₹ 5,000
DC केबल 4sq mm (15 Meters Pair)₹ 1,700
MC4 Connectors pair₹ 1,050
Total54750
waaree.com

500 वाट मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की कीमत

सोलर पैनल के इन सभी प्रकारों में से मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल एक लोकप्रिय प्रकार है, क्योकि इन सोलर पैनल की दक्षता पॉलीक्रिस्टलाइन से अच्छी होती है, जिसके कारण आपको यह सोलर पैनल सिस्टम लगवाने के लिए कम जगह की जरुरत पड़ेगी। तो आइये हम टेबल के जरिये जानते है की अलग अलग ब्रांड के अनुसार आपको सोलर पैनल लगवाने में कुल कितना खर्चा आएगा।

WhatsApp Group Join Now
कंपनी का नाम100W मोनो (₹)250W मोनो (₹)500W मोनो (₹)प्रति वाट (₹)
Tata Power Solar₹4,500 – ₹5,500₹9,000 – ₹11,500₹18,000 – ₹22,500₹45/Watt
Adani Solar₹4,000 – ₹5,000₹8,000 – ₹10,000₹16,000 – ₹20,000₹40/Watt
Luminous Solar₹4,500 – ₹5,500₹9,000 – ₹11,500₹19,000 – ₹22,500₹45/Watt
Vikram Solar₹4,500 – ₹5,000₹9,000 – ₹10,000₹18,000 – ₹20,000₹45/Watt
RenewSys₹4,000 – ₹5,000₹8,500 – ₹10,000₹17,000 – ₹19,500₹40/Watt

500 वाट पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की कीमत

अगर बात करे पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की तो यह सबसे काफी लोकप्रिय सोलर पैनल का प्रकार है, यह सोलर पैनल उन लोगों को काफी पसंद है जिन्हे सस्ते से सस्ते दाम में सोलर पैनल सिस्टम लगवाना है। क्यूंकि यह सोलर पैनल का एक ऐसा प्रकार है जो अन्य सोलर पैनल के प्रकारों से सस्ता होता है। इस सोलर पैनल के प्रकार के भी कुछ अपने फायदे और नुकसान है जिसकी वजह से यह सबसे सस्ता सोलर पैनल है। आइये 500 वाट पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की कीमत क्या होती है इसके बारे में भी जान लेते है।

कंपनी का नाम100W पॉली(₹)250W पॉली(₹)500W पॉली(₹)प्रति वाट (₹)
Tata Power Solar₹3,500 – ₹4,500₹8,000 – ₹10,000₹16,000 – ₹19,000₹36/Watt
Adani Solar₹2,500 – ₹3,500₹6,500 – ₹8,000₹13,500 – ₹16,000₹28/Watt
Luminous Solar₹2,300 – ₹3,000₹5,800 – ₹7,500₹12,000 – ₹14,000₹24/Watt
Vikram Solar₹4,500 – ₹5,000₹6,000 – ₹8,000₹12,000 – ₹14,000₹25/Watt
RenewSys₹2,000 – ₹2,800₹5,500 – ₹7,000₹11,000 – ₹14,000₹22/Watt

500 वाट बायफेशियल सोलर पैनल की कीमत

अगर हम बात करे 500 वाट बायफेशियल सोलर पैनल की कीमत की तो यह सोलर पैनल का एक ऐसा प्रकार है जो मोनोक्रिस्टलाइन और पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल से महंगे होते है, पर इनकी दक्षता सबसे ज्यादा होती है। और इन सोलर पैनल की कीमत सबसे ज्यादा होती है, इसीलिए यह सोलर पैनल सबसे कम लोकप्रिय है। जिन लोगों के पास अच्छी धन राशि है उनके लिए यह सोलर पैनल का प्रकार सबसे अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। जैसे की इसके नाम से पता चलता है, बायफेशियल यानि ऐसा सोलर पैनल जो अपने दोनों साइड से बिजली निर्माण करता है। यह सोलर पैनल लगाने में आपको काम जगह की जरुरत पड़ेगी। और इस सोलर पैनल के प्रकार से ज्यादा से ज्यादा बिजली पैदा की जा सकती है। आपको बायफेशियल सोलर पैनल के भी 3 विकल्प मिलेंगे जैसे की 100W, 250W और 500W.आइये इन तीनों विकल्पों कि कीमत के बारे में एक टेबल के जरिये जानते है।

कंपनी का नाम100W पॉली(₹)250W पॉली(₹)500W पॉली(₹)प्रति वाट (₹)
Tata Power Solar₹7,000 – ₹8,000₹14,000 – ₹16,000₹28,000 – ₹32,000₹53/Watt
Adani Solar₹7,000 – ₹8,000₹14,000 – ₹16,000₹28,000 – ₹32,000₹52/Watt
Luminous Solar₹6,000 – ₹7,000₹12,000 – ₹13,500₹24,000 – ₹27,000₹46/Watt
Vikram Solar₹7,000 – ₹8,000₹14,000 – ₹16,000₹28,000 – ₹32,000₹53/Watt
RenewSys₹6,000 – ₹7,000₹12,500 – ₹14,000₹25,000 – ₹28,000₹48/Watt

500 वाट सोलर पैनल का उपयोग

अगर हम बात करे 500 वाट के सोलर पैनल के उपयोग की तो आपके घरमे होने वाले छोटे छोटे उपकरण इससे आसानी से चल सकते है। अगर आपके इलाके में बिजली कटौती की दिक्कत है तो यह आपके लिए बढ़िया विकल्प हो सकता है। जब भी आपकी बिजली चली जायेगी तब आप 500 वाट के सोलर पैनल की मदत से आपके घरमे बिजली का लाभ उठा सकते हो। वही आपके घरमे कोई ऐसा हैवी उपकरण है जिसका लोड आप सरकारी बिजली से नहीं लेना चाहते है उस उपकरण को सोलर पैनल के जरिये इस्तेमाल कर सकते हो।

WhatsApp Group Join Now

500 वाट सोलर पैनल के फायदे

  • 500 वाट का सोलर पैनल लगाने में आपको काफी कम खर्चा आएगा।
  • 500 वाट की क्षमता में घरपे जो भी जरुरी उपकरण होते है (सीलिंग फैन, ट्यूबलाइट, मोबाइल चार्जिंग, WIFI राऊटर) इन्हे आसानी से इस्तेमाल कर सकते हो।
  • आपका जो भी बिजली बिल आता है उसमे भारी कटौती देखने मिलेगी।
  • सोलर पैनल का उपयोग करने से आप स्वच्छ और नवीकरणीय ऊर्जा का स्त्रोत पैदा करोगे, जिससे पर्यावरण का काफी फायदा होगा।
  • आपके इलाके में होने वाली बिजली कटौती से किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।
  • 4 से 5 सालों में आपने सोलर पैनल लगवाने में जो भी पैसा खर्च किया है वह वसूल हो जायेगा। और आने वाले 18 से 20 सालों तक आपको मुफ्त में बिजली मिलती रहेगी।

Frequently Asked Questions

500 वाट सोलर पैनल की कीमत क्या है?

500 वाट सोलर पैनल की कीमत 20,000 से 25,000 के बिच होती है। और 500 वाट का पूरा सेटअप लगाने में आपको 50,000 से 55,000 का खर्चा आ सकता है।

500 वाट सोलर पैनल कितनी बिजली पैदा करता है?

500 वाट का सोलर पैनल 1.5-2 यूनिट बिजली पैदा करता है। पर बिजली का उत्पादन मौसम, सोलर पैनल लगाने की दिशा इन सभी पर निर्भर करता है।

500 वाट सोलर पैनल का उपयोग किस लिए किया जाता है?

सोलर पैनल का उपयोग सीलिंग फैन, ट्यूबलाइट, मोबाइल चार्जिंग, लैपटॉप चार्जिंग, टीवी, WIFI राऊटर, और सेट टॉप बॉक्स जैसे उपकरण चलाने में किया जा सकता है।

500 वाट सोलर पैनल कितने सालों तक चलता है?

औसतन सोलर पैनल का जीवन काल 25 सालों का होता है, पर आप किस तरह सोलर पैनल का रखरखाव करते हो यह भी काफी मायने रखता है।

क्या मुझे 500 वाट सोलर पैनल के लिए सरकारी सब्सिडी मिल सकती है?

हां, भारत सरकार द्वारा सोलर पैनल खरीदने पर विभिन्न प्रकार की सब्सिडी मौजूद है।

WhatsApp Group Join Now
500 वाट सोलर पैनल खरीदते समय मुझे क्या ध्यान रखना चाहिए?

500 वाट का सोलर पैनल खरीदने से पहले आपको अपने घर पर कितने बिजली की जरुरत है, सोलर पैनल का ब्रांड, वारंटी यह सभी चीजों का ध्यान रखना चाहिए।

akash chavan profile

दोस्तों में इस सोलर ब्लॉग का एडमिन हूँ, इस ब्लॉग पर में रोजाना सोलर पैनल, सोलर ऊर्जा, सोलर योजना और सोलर प्रोडक्ट्स से जुडी जानकारी शेयर करता हूँ।

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *