Top 5 Solar Panels for Home in India: कौनसा सोलर पैनल आपके लिए सर्वश्रेष्ठ रहेगा

Solar Panel की अगर बात करें, तो पिछले ५-६ सालों पहले सोलर पैनल खरीदने के इतने विकल्प मार्केट में उपलब्ध नहीं थे। पर आप अगर अब कोई सोलर पैनल खरीदने जाओगे, तो मार्केट में कई सारे विकल्प मौजूद हैं, जिसके वजह से लोग कोनसा सोलर पैनल खरीदना चाहिए इसमें काफी कंफ्यूज रहते हैं। पर आपके इस कंफ्यूजन को दूर करने के लिए इस आर्टिकल में हमने best solar panels for home in India बताये हैं। जो जानने के बाद आपको भी पता चल जाएगा कि आपके घर के लिए कौनसा सोलर पैनल सबसे अच्छा रहेगा।

WhatsApp Group Join Now

सोलर पैनल लगाने के क्या फायदे है

वैसे तो सोलर पैनल लगाने के फायदे कई सारे हैं, जैसे कि आप सोलर पैनल आपके घर पर लगाने से आपके बिजली का बिल कम कर सकते हैं, या फिर आप पूरी तरह से आपके बिजली का बिल ही खत्म कर सकते हैं। क्योंकि इन दिनों बिजली की कीमत काफी बढ़ रही है, और आपके लिए बिजली के लिए सोलर पैनल लगाना एक फायदे का सौदा साबित हो सकता है, और आपको भविष्य में बढ़ने वाले बिजली के कीमत से भी कोई परेशानी नहीं होगी।

solar-panel-lagane-ke-fayde

सोलर पैनल का उपयोग पर्यावरण के लिए भी फायदेमंद होता है। इंसान सोलर ऊर्जा को प्राथमिकता देकर पर्यावरण की मदद कर सकते हैं। सोलर ऊर्जा को बढ़ाने के लिए कई सारी सरकारी योजनाएं भी सरकार द्वारा जारी की जाती हैं। सोलर पैनल के मेंटेनेंस में भी आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी। आपको बस इसकी साफ़ सफाई का ध्यान रखना होगा। आपने सोलर पैनल लगाने में जो भी लागत लगाई है, वह लागत आपके ५-६ सालों में वसूल हो जाएगी। इसके बाद जितना भी बिजली का इस्तेमाल करोगे, वह आपके लिए पूरी तरह से मुफ्त होगी। आपकी छत पर सोलर पैनल की शीट्स होने के कारण आपके घर में कम गर्मी होगी और इससे घर में AC का भी कम उपयोग होने लगेगा। और जिन घरों में सोलर पैनल इंस्टॉल किए जाते हैं, उस प्रॉपर्टी की कीमत भी बढ़ जाती है।

यह भी जरूर पढ़िए: सोलर पैनल क्या है?

WhatsApp Group Join Now

सोलर पैनल के कितने प्रकार है

सोलर पैनल के कुल ३ प्रकार होते है, मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल, पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल, और थिन-फिल्म सोलर पैनल।

  • मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल: यह सोलर पैनल शुद्ध सिलिकॉन क्रिस्टल से बनाये जाते है, जिसके कारण यह सोलर पैनल अधिक महंगे होते है। यह सोलर पैनल उच्च दर्जे की ऊर्जा प्राप्त करते है। यह सोलर पैनल कम रोशनी में भी अच्छा प्रदर्शन करते है।
  • पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल: यह सोलर पैनल मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की तुलना में कम कुशल होते है। और इनकी कीमत भी मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल से कम होती है। यह पैनल कई सिलिकॉन क्रिस्टल से बनाये जाते है, इसीलिए यह कम कुशल होते है। और कम रोशनी में यह मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल से हल्का प्रदर्शन करते है।
  • थिन-फिल्म सोलर पैनल: यह सोलर पैनल काफी पतले होते है। इनका वजन काफी कम होता है। इन सोलर पैनल को लगाने के लिए कम जगह की ही जरुरत पड़ती है। और इनकी कार्यक्षमता भी मोनोक्रिस्टलाइन और पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल से कम होती है।

Top 5 Solar Panels for Home in India

वैसे तो बोहत साड़ी कंपनियों के सोलर पैनल आपको देखने मिलेंगे, पर इस आर्टिकल में हम ५ ऐसे सोलर पैनल जानेंगे जिनका उपयोग करना आपके लिए भी फायदेमंद साबित हो सकता है।

1. Waaree Solar Panels

यह एक भारतीय कंपनी है जो, उच्च गुणवत्ता और टिकाऊपन वाले सोलर पैनल के लिए जानी जाती है। इस कंपनी के सोलर की वारंटी भी अन्य कंपनियों की तरह आपको 25 साल की मिलेगी। और इनकी Watt Capacity आपको आपके जरुरत के अनुसार मिल जायेगी। आपको इस कंपनी के सोलर पैनल 370 Watt से लेकर 420 Watt तक देखने मिलेंगे।

WhatsApp Group Join Now
Waaree-Solar-Panels
  • Model: Waaree Series Hi-Bifacial
  • Watt Capacity (Wp): 370Wp – 420Wp
  • Efficiency (%): 18.2% – 21.0%
  • Warranty (Years): 25 years

2. Luminous Solar Panels

यह भी एक भारतीय कंपनी है जिसका मार्केट में काफी बड़ा नाम है। इस कंपनी के कई सारे प्रोडक्ट आपको मार्किट में देखने मिलेंगे। लूमिनेस कंपनी के सोलर पैनल कुशल और इनकी कीमत किफायती होने के वजह से जाने जाते है। और अन्य कंपनियों की तरह लूमिनेस के सोलर पैनल भी 25 साल की वॉरेंटी के साथ आते है। आपको इस कंपनी के सोलर पैनल 400 Watt से लेकर 540 Watt तक देखने मिलेंगे।

luminous-solar-panels
  • Model: Lumishop Mono
  • Watt Capacity (Wp): 400Wp – 540Wp
  • Efficiency (%): 18.6% – 21.4%
  • Warranty (Years): 25 years

3. Tata Power

यह एक बोहत ही बड़ा भारतीय ब्रांड है जो सोलर पैनल भी बनाता है। जिस तरह टाटा के सभी प्रोडक्ट पर लोग विश्वास करते है, कुछ टाटा के सोलर पैनल पर भी लोगों का काफी विश्वास है। यह इस इंडस्ट्री का एक भरोसेमंद ब्रांड है। टाटा की सोलर पेनल्स ख़ास तौर पे अपने परफॉरमेंस के लिए भी जाने जाते है। अन्य ब्रांड की तरह टाटा के सोलार पैनल भी 25 साल की वॉरेंटी के साथ आते है। और आपको इस कंपनी के सोलर पैनल 410 Watt से लेकर 545 Watt तक देखने मिलेंगे।

tata-power-solar-panels
  • Model: Tata Solar Honeybird Mono
  • Watt Capacity (Wp): 410Wp – 545Wp
  • Efficiency (%): 18.7% – 21.2%
  • Warranty (Years): 25 years

4. Premier Energies

यह सोलर पैनल के बाजार में एक नामचीन कंपनी है। जो पिछले कुछ सालो से इस इंडस्ट्री में काफी शानदार प्रदर्शन कर रही है। और सोलर इंडस्ट्री में इस कंपनी ने अपनी एक ख़ास पहचान बना ली है। अन्य कंपनियों की तरह Premier Energies के सोलर पैनल के ऊपर आपको 25 सालों की वॉरेंटी देखने मिलेगी। और इस कंपनी के सोलर पैनल 380 Watt से लेकर 430 Watt तक देखने मिलेंगे।

WhatsApp Group Join Now
premier-energies-solar-panels
  • Model: Energizer Lynx Black Mono
  • Watt Capacity (Wp): 380Wp – 430Wp
  • Efficiency (%): 18.0% – 20.5%
  • Warranty (Years): 25 years

5. Jakson

यह कंपनी सोलर पैनल का अलावा और भी कई प्रोडक्ट बनती है, पर सोलर पैनल के इंडस्ट्री में काफी नामचीन है। इनके सोलर पैनल अपने शानदार प्रदर्शन और किफायती कीमत के लिए जाने जाते है, और इसी के साथ यह एक भरोसेमंद ब्रांड भी है। और इनके सोलर पैनल की कार्यक्षमता भी 25 सालों की है। और इनके सोलर पैनल की Watt Capacity की बात करे तो आपको 400 से लेकर 500 Watt के सोलर पैनल देखने मिलेंगे।

jakson-solar-panels
  • Model: Jackson JSP-MB PERC Black
  • Watt Capacity (Wp): 400Wp – 500Wp
  • Efficiency (%): 18.5% – 20.9%
  • Warranty (Years): 25 years

साथियों कैसी लगी आपको Top 5 Solar Panels for Home की यह जानकारी। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो हमें कमेंट करके जरूर बताना।

akash chavan profile

दोस्तों में इस सोलर ब्लॉग का एडमिन हूँ, इस ब्लॉग पर में रोजाना सोलर पैनल, सोलर ऊर्जा, सोलर योजना और सोलर प्रोडक्ट्स से जुडी जानकारी शेयर करता हूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *