पतंजलि 1 किलोवाट सोलर पैनल लगवाने का खर्चा, कितना होगा कुल खर्चा?

पतंजलि 1 किलोवाट सोलर पैनल लगवाने का खर्चा: आपने पतंजलि के प्रोडक्ट एक ना एक बार तो उपयोग किये ही होंगे, या फिर आपने पतंजलि के प्रोडक्ट्स के बारे में सुना तो होगा है, पतंजलि नाम सुनते ही हर किसी दिमाग में उनके हेल्थ से जुडे प्रोडक्ट्स सबसे पहिले याद आते है, और इस मार्केट में पतंजलि ने काफी नाम भी बनाया है, और आपमें से कुछ लोगों ने पतंजलि सोलर पैनल के बारे में भी सुना होगा। पिछले कुछ सालों से पतंजलि ने सोलर पैनल के मार्केट में भी अपने बिज़नेस की शुरुवात की है, और इस बिज़नेस में भी उन्होंने एक अच्छी ही शुरुवात की है, आप अगर पतांजलि कंपनी का सोलर सिस्टम लगवाने की सोच रहे हो, तो इस लेख में हम पतंजलि 1 किलोवाट सोलर पैनल लगवाने में आपको कुल कितना खर्चा आएगा इसके बारे में बताने वाले है।

WhatsApp Group Join Now

पतंजलि के 1 किलोवाट के सोलर सिस्टम की कीमत जानने से पहिले आपको 1 किलोवाट का सोलर सिस्टम क्या होता है, और यह 1 किलोवाट का सोलर सिस्टम किसे लगवाना चाहिए, इसके बारे में जरूर पता होना चाहिए।

1 किलोवाट सोलर सिस्टम क्या होता है?

1 किलोवाट का सोलर सिस्टम यानी इस सोलर सिस्टम से प्रतिदिन 1000 वाट की क्षमता वाले उपकरणों के चलाया जा सकता है उतनी बिजली उत्पन्न की जा सकती है। यानी की प्रतिदिन इस 1 किलोवाट के सोलर सिस्टम से आप 4 से 5 यूनिट बिजली प्राप्त कर सकते हो। अगर आपको प्रतिदिन 5 यूनिट बिजली की जरुरत पड़ती है तो आप निश्चिन्त होकर यही 1 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवा सकते हो, पर आपको इससे ज्यादा बिजली की जरुरत पड़ती है तो आपको 2 या 3 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवाने के बारे में सोचना चाहिए। और अगर हम बात करे पतंजलि के 1 किलोवाट सोलर पैनल की कीमत की तो इसकी कीमत कुछ इस तरह होती है।

पतंजलि 1 किलोवाट पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की कीमत

आप अगर पतंजलि के सोलर पैनल खरीदने की सोच रहे हो तो आपको इसमें 2 तरह के सोलर पैनल मिलेंगे जिनमे पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल और मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल, शामिल है। जो लोग कम बजट में ही सोलर पैनल खरीदने की सोच रहे है, उमके लिए पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल बढ़िया विकल्प साबित होता है, और इनकी कीमत भी मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल से कम होती है, जिसके कारण ज्यादातर लोग इन्ही सोलर पैनल को खरीदने का निर्णय लेते है। आपको पतंजलि के पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल 50 Watt से लेकर 300 Watt तक देखने मिल जायेंगे, और आप जितने काम वाट का सोलर पैनल खरीदोगे उसकी कीमत उतनी ही ज्यादा प्रति वाट कीमत होगी। पतंजलि के पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की कीमत कुछ इस तरह होती है। आप अगर 1 किलोवाट के पतंजलि सोलर सिस्टम में सोलर पैनल लगाने जाओ तो आप इसमें 250 Watt के 4 सोलर पैनल लगा सकते हो, जिनकी कीमत लगभग ₹32,000 है। और 335 Watt के 3 पैनल भी लगा सकते हो, जिसका कुल खर्चा ₹30,150 हो सकता है।

WhatsApp Group Join Now
मॉडल (Watt)सेल्लिंग प्राइसप्राइस/वाट
50 Watt₹2,250₹45
100 Watt₹3,800₹38
125 Watt₹4,625₹37
150 Watt₹5,250₹35
200 Watt₹6,400₹32
250 Watt₹8,000₹32
300 Watt₹9,300₹31
335 Watt₹10,050₹30

पतंजलि 1 किलोवाट मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की कीमत

अगर हम बात करे पतंजलि के मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की तो इनकी कीमत पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल से थोड़ी ज्यादा होती है, पर इन सोलर पैनल की दक्षता पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल से अच्छी होती है। आपको इसकी कीमत म बस छोटा सा बदलाव देखने मिलेगा। और इनकी कीमत कुछ इस तरह होती है। आप अगर 1 किलोवाट के पतंजलि सोलर सिस्टम में मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल सोलर पैनल लगाने जाओ तो आप इसमें 350 Watt के 3 सोलर पैनल लगा सकते हो, जिनकी कीमत लगभग ₹39,900 है।

मॉडल (वाट)सेल्लिंग प्राइसप्राइस/वाट
350 Watt₹13,300₹38
355 Watt₹13,490₹38
360 Watt₹13,320₹37
365 Watt₹13,505₹37
370 Watt₹13,690₹37
375 Watt₹13,875₹37
380 Watt₹14,060₹37

1 किलोवाट पतंजलि सोलर इन्वर्टर की कीमत

अगर हम बात करे पतंजलि के सोलर इन्वर्टर की कीमत की, तो इसकी कीमत इस इन्वर्टर के प्रकार पर निर्भर करेगी, यदि आप ऑफ ग्रिड इन्वर्टर खरीदते हो, तो इसकी शुरुवाती कीमत लगभग 6,000 से शुरू होती है। वही अगर हम बात करे ऑन ग्रिड इन्वर्टर की तो इसकी कीमत लगभग ₹25,000 से शुरू होती है। आपको सोलर सिस्टम का इंस्टालेशन करते वक्त इस बात का ध्यान रखना है की आपने आपके सिस्टम के लिए जो सोलर इन्वर्टर सूट करेगा वही सोलर इन्वर्टर लगवाना है, ताकि आपको इसकी कीमत एक अच्छे दर में मिले।

पतंजलि 1 किलोवाट सोलर सिस्टम का कुल खर्चा

पतंजलि का यह 1 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवाने में आपको सोलर पैनल्स, इन्वर्टर, बैटरी, मॉउंटिंग स्ट्रक्चर, इंस्टालेशन चार्जेस, और अन्य भी कुछ खर्चे आते है। और इन सभी का कुल खर्चा कुछ इस तरह होता है।

WhatsApp Group Join Now
सोलर सिस्टम में प्रयुक्त उपकरणकीमत
1 किलोवाट पतंजलि सोलर पैनल (पॉलीक्रिस्टलाइन )₹32,000
PWM सोलर इंवर्टर₹10,000
Patanjali 100 Ah सोलर बैटरी₹10,000
अन्य खर्चा₹10,000
कुल खर्चा₹62,000

इसे भी जरूर पढ़िए: पतंजलि सोलर पैनल की प्राइस लिस्ट 

कुछ इस तरह आपको पतंजलि 1 किलोवाट सोलर पैनल लगवाने का कुल खर्चा पड़ेगा, यह पतंजलि का 1 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवाने से पहिले आपको इन सभी बातों का ध्यान रखना है की आप यह सोलर सिस्टम लगवाने से पहिले आप अच्छे तरीके से इसकी जांच करते हो। तो उम्मीद है की आपको इस पतंजलि 1 किलोवाट सोलर पैनल से जुडी जानकारी पसंद आयी होगी।

Frequently Asked Questions

WhatsApp Group Join Now
पतंजलि के 1 किलोवाट सिस्टम की कीमत कितनी है?

पतंजलि के 1 किलोवाट सोलर सिस्टम की कीमत आपको लगभग ₹65,000 पड़ेगी।

पतंजलि के 1 किलोवाट सोलर पैनल पर कितनी सब्सिडी मिलती है?

पतंजलि के 1 किलोवाट सोलर पैनल पर आपको 38,000 की सब्सिडी मिलेगी।

पतंजलि के सोलर पैनल कितने सालों तक चलेंगे?

अन्य इतर कंपनियों की तरह पतंजलि के सोलर पैनल भी लगभग 25 सालों तक अच्छे दक्षता से चलते है।

akash chavan profile

दोस्तों में इस सोलर ब्लॉग का एडमिन हूँ, इस ब्लॉग पर में रोजाना सोलर पैनल, सोलर ऊर्जा, सोलर योजना और सोलर प्रोडक्ट्स से जुडी जानकारी शेयर करता हूँ।

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *