पतंजलि 2 किलोवाट सोलर सिस्टम की कीमत?

पतंजलि 2 किलोवाट सोलर सिस्टम: भारत में सोलर पैनल बनाने वाली सैकड़ों कंपनियां हैं, और हर एक कंपनी ने अच्छे से अच्छा सोलर पैनल बनाने के पूरे प्रयास किए हैं। इन सभी कंपनियों का यही फोकस होता है कि एक अच्छे दाम में टॉप क्वालिटी का सोलर पैनल बनाया जाए, जिसका फायदा सभी भारतीयों को मिल सके। और इसी बात को ध्यान में रखते हुए पतंजलि कंपनी ने भी सोलर पैनल की इंडस्ट्री में एंट्री की थी। अब यह इस इंडस्ट्री की काफी सफल कंपनियों में से एक है। पतंजलि कंपनी की गिनती इस इंडस्ट्री की टॉप कंपनियों में होती है।

WhatsApp Group Join Now

अगर आप भी पतंजलि के सोलर पैनल्स खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह लेख खास आपके लिए है, क्योंकि इस लेख में हम पतंजलि का 2 किलोवाट सोलर पैनल लगवाने में कितना खर्च आएगा, इसके बारे में बताने वाले हैं।

अगर आप पतंजलि का 2 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवाना चाहते हैं, तो इस लेख में आपको पतंजलि के सभी प्रकार के सोलर पैनल्स की कीमतों की पूरी सूची, पतंजलि के ऑन-ग्रिड और ऑफ-ग्रिड सोलर सिस्टम की कीमत, सब्सिडी की कितनी राशि मिल सकती है, और सब्सिडी मिलने के बाद आपको यह पतंजलि का सोलर सिस्टम कितने में पड़ेगा, इसके बारे में भी जानकारी मिलेगी। इसीलिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

किसे लगवाना चाहिए 2 किलोवाट का सोलर सिस्टम?

अगर आपको प्रतिदिन लगभग 8 से 10 यूनिट बिजली की खपत होती है, और हर महीने लगभग ₹1,000 से ₹1,200 का बिजली बिल आता है, तो आपको 2 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवाना चाहिए। यह 2 किलोवाट का सोलर सिस्टम आपको प्रतिदिन 8 से 10 यूनिट बिजली देगा, जिससे आप आसानी से अपने घर का पूरा लोड चला सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now

लेकिन अगर आपको लगता है कि आपको इससे भी ज्यादा बिजली की जरूरत पड़ेगी, तो आपको 3 किलोवाट या उससे ज्यादा किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवाना पड़ेगा। आपको यह सोलर सिस्टम किस कंपनी का लगवाना है, यह पूरी तरह से आपकी चॉइस और आपके बजट पर निर्भर करता है।

इस लेख में हम मात्र पतंजलि के 2 किलोवाट सोलर सिस्टम को लगवाने में कितना खर्च आएगा, इसके बारे में बात करने वाले हैं।

पतंजलि 2 किलोवाट सोलर सिस्टम लगवाने का कुल खर्चा

पतंजलि के 2 किलोवाट के सोलर सिस्टम में लगने वाला खर्चा खासकर इस बात पर निर्भर करता है कि आप कौन से प्रकार के सोलर पैनल्स का चुनाव करते हैं। पतंजलि कंपनी पॉलीक्रिस्टलाइन और मोनोक्रिस्टलाइन इन दो प्रकारों के सोलर पैनल्स बनाती है, और इन दोनों प्रकारों के सोलर पैनल्स की कीमत एक दूसरे से अलग होती है। पतंजलि के पॉलीक्रिस्टलाइन और मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल्स की कीमत नीचे दिखाए गए टेबल में बताई गई है।

WhatsApp Group Join Now

पतंजलि पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल प्राइस लिस्ट

पतंजलि के पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल्स की रेंज 50 वाट से लेकर 335 वाट तक है, और इन हर पैनल की कीमत प्रति वाट के अनुसार विभिन्न होती है। इन पतंजलि के पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल्स की कीमत कुछ इस तरह होती है: इन पैनल्स की कीमत की रेंज ₹31 प्रति वाट से लेकर ₹45 प्रति वाट है।

मॉडल (वाट)सेल्लिंग प्राइसप्राइस/वाट
50 वाट सोलर पैनलरु. 2,250रु. 45
100 वाट सोलर पैनलरु. 3,800रु. 38
125 वाट सोलर पैनलरु. 4,625रु. 37
150 वाट सोलर पैनलरु. 5,250रु. 35
200 वाट सोलर पैनलरु. 6,400रु. 32
250 वाट सोलर पैनलरु. 8,000रु. 32
300 वाट सोलर पैनलरु. 9,300रु. 31
335 वाट सोलर पैनलरु. 10,385रु. 31

पतंजलि 2 किलोवाट पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की कीमत

पतंजलि 2 किलोवाट कुल खर्चाकीमत
2 किलोवाट सोलर पैनलरु.60,000 रुपये
Patanjali PRE 2500 सोलर इंवर्टररु.8,500 रुपये
2 x 150 Ah सोलर बैटरीरु.23,000 रुपये
अन्य खर्चरु.10,000 रुपये
कुल खर्चारु.1,01,000 रुपये

पतंजलि मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल प्राइस लिस्ट

पतंजलि के मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल्स की रेंज 350 वाट से लेकर 380 वाट तक है, और इन हर पैनल की कीमत प्रति वाट के अनुसार विभिन्न होती है। इन पतंजलि के मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल्स की कीमत कुछ इस तरह होती है: इन पैनल्स की कीमत की रेंज ₹37 प्रति वाट से ₹38 प्रति वाट है।

मॉडल (वाट)सेल्लिंग प्राइसप्राइस/वाट
350 वाट सोलर पैनलरु. 13,300रु. 38
355 वाट सोलर पैनलरु. 13,490रु. 38
360 वाट सोलर पैनलरु. 13,320रु. 37
365 वाट सोलर पैनलरु. 13,505रु. 37
370 वाट सोलर पैनलरु. 13,690रु. 37
375 वाट सोलर पैनलरु. 13,875रु. 37
380 वाट सोलर पैनलरु. 14,060रु. 37

पतंजलि 2 किलोवाट मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की कीमत

पतंजलि 2 किलोवाट कुल खर्चाकीमत
2 किलोवाट सोलर पैनलरु.70,000 रुपये
Patanjali PRE 2500 सोलर इंवर्टररु.8,500 रुपये
2 x 200 Ah सोलर बैटरीरु.27,000 रुपये
अन्य खर्चरु.10,000 रुपये
कुल खर्चारु.1,15,500 रुपये

इसे भी जरूर पढ़िए: पतंजलि 1 किलोवाट सोलर पैनल लगवाने का खर्चा

WhatsApp Group Join Now

निष्कर्ष

आप अगर 2 किलोवाट का पतंजलि सोलर सिस्टम लगवाना चाहते हो, तो यह एक बेहतरीन निर्णय हो सकता है। क्योकि पतंजलि का सोलर सिस्टम लगवाने के बाद इसके काफी सारे पॉजिटिव रिव्यु मार्केट में देखने मिलेंगे। यह लेख ख़ास उन्ही लोगों के लिए है, जो पतंजलि का 2 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवाना चाहता है।

Frequently Asked Questions

क्या पतंजलि के सोलर पैनल्स लगवाने चाहिए?

हां जरूर, पतंजलि सोलर भारत के टॉप ब्रांड्स में से एक है।

पतंजलि 2 किलोवाट सोलर सिस्टम की कीमत क्या होती है?

पतंजलि के 2 किलोवाट के सोलर सिस्टम की कीमत लगभग रु.1,00,000 से रु.1,20,000 है।

WhatsApp Group Join Now
पतंजलि 2 किलोवाट सोलर सिस्टम पर कितनी सब्सिडी मिलेगी?

पतंजलि के 2 किलोवाट के सोलर सिस्टम पर आपको केंद्र सरकार से रु.60,000 की सब्सिडी मिलेगी।

akash chavan profile

दोस्तों में इस सोलर ब्लॉग का एडमिन हूँ, इस ब्लॉग पर में रोजाना सोलर पैनल, सोलर ऊर्जा, सोलर योजना और सोलर प्रोडक्ट्स से जुडी जानकारी शेयर करता हूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *